भोपाल, मध्य प्रदेश में 133 नगरीय निकायों के चुनाव के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. 11 नगर निगमों में से तीन में कांग्रेस और सिंगरौली में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना ली है, भाजपा को यहां तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि इन सभी नगर निगमों पर उसका ही कब्जा रहा है.
सागर में भाजपा महापौर प्रत्याशी संगीता तिवारी ने 12 हजार 665 वोटों से जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को केवल 57,910 वोट मिले. निधि जैन कुछ देर पहले ही मतगणना स्थल से बाहर चली गईं, निधि जैन ने कहा कि, महीने भर मिले प्यार के लिए मैं जनता की आभारी हूँ.
उज्जैन महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल जीत गए हैं, लेकिन कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार महेश परमार रिकाउंटिंग की मांग कर रहे हैं. अब उज्जैन कांग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश परमार की आपत्ति के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने फिर से 21( क) की रीकाउंटिंग के निर्देश दे दिए हैं. उधर अधिकारी भी कुछ देर में पहुंचेंगे, फिर से गणना की जाएगी. वहीं कांग्रेस का आरोप है कि हमने 9 ईवीएम मशीनों की आपत्ति दर्ज करवाई थी, लेकिन उसका भी निराकरण नहीं किया गया है.
मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के जरिए आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में भी एंट्री कर ली है, सिंगरौली में नगर निकाय चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. यहां मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अप्रत्याशित जीत दर्ज कर ली है, AAP की रानी अग्रवाल ने भाजपा के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9352 वोटों से मात दी है. ये सीट पहले भाजपा के कब्ज़े में थी, AAP ने भाजपा के किले को ढहाया है. इसके साथ ही AAP का प्रदेश में पहला मेयर बन गया है.
मध्य प्रदेश के 11 नगर निगमों में महापौर पद के चुनावों में दिलचस्प स्थिति बन गई है, बुरहानपुर में भाजपा ने जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर नगर निगम में भाजपा की जीत पर ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा को विजय का आशीर्वाद देकर भाई-बहनों ने जो विश्वास जताया है, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और हम आपका यह विश्वास खंडित नहीं होने देंगे.
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…