Rajya Sabha News नई दिल्ली: राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने भाजपा को खरी-खोटी सुनाई. हंगामा इतना बड़ा हो गया था कि उच्च सदन की कार्यवाही को 5 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. क्या था पूरा मामला दरअसल जया बच्चन सदन में किसी बात को रख रहीं थी, उसी दौरान […]
नई दिल्ली: राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने भाजपा को खरी-खोटी सुनाई. हंगामा इतना बड़ा हो गया था कि उच्च सदन की कार्यवाही को 5 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
दरअसल जया बच्चन सदन में किसी बात को रख रहीं थी, उसी दौरान संसद में खूब हंगामा होने लगा. इस पर जया गुस्से में आ गईं और कहा कि आप लोग हमें बोलने का मौका ही नहीं देते, आप ही लोग इस संसद को चला लिजिए. बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप लोग किसके आगे बीन बजा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों को मैं श्राप देती हूं कि आपके बुरे दिन आने वाले हैं. इतना कहते हुए उनकी सांस फूलने लगी और सदन को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया.
विपक्षी दल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा और 12 सांसदों के निलंबन को वापस लेने की मांग कर रहे थे जिसकी वजह से सदन का माहौल काफी गरम था और उसी दौरान ये वाकया हो गया.