भोपाल: एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस पार्टी अलर्ट हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई थी। रात 11 बजे कांग्रेस दिग्गजों की बीच बैठक हुई. इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, कमलेश्वर पटेल, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, नेता […]
भोपाल: एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस पार्टी अलर्ट हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई थी। रात 11 बजे कांग्रेस दिग्गजों की बीच बैठक हुई. इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, कमलेश्वर पटेल, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह शामिल हुए. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस दिग्गजों के बीच बैठक हुई।
आपको बता दें कि एग्जिट पोल्स को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक्स पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए सभी एक्जिट पोल गलत साबित होंगे और मध्यप्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में बहुमत के साथ कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने इस पोस्ट के माध्यम से मध्यप्रदेश की जमीनी हकीकत बताया है।
वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा था कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं. बीजेपी चुनाव हार चुकी है. कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर बनाए गए हैं ताकी कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हो और ये नजारा दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए. इस तरह की षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है. कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष तरिके से मतगणना कराएं। जीत के लिए हम सब तैयार हैं और तीन दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन