Advertisement

MP Elections 2023: महाकाल दर्शन के बाद शाह ने ली संभागीय नेताओं की बैठक, पूर्व विधायक को नहीं भेजा बुलावा

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आम सभा को संबोधित करने के बाद महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद स्थानीय होटल में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. इस बैठक में कुछ चुनिंदा कार्यकर्ता ही मौजूद रहे. वहीं इस बैठक में पूर्व विधायकों को नहीं बुलाया गया […]

Advertisement
MP Elections 2023: महाकाल दर्शन के बाद शाह ने ली संभागीय नेताओं की बैठक, पूर्व विधायक को नहीं भेजा बुलावा
  • October 30, 2023 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आम सभा को संबोधित करने के बाद महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद स्थानीय होटल में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. इस बैठक में कुछ चुनिंदा कार्यकर्ता ही मौजूद रहे. वहीं इस बैठक में पूर्व विधायकों को नहीं बुलाया गया था. 29 अक्टूबर को शाह ने उज्जैन पहुंचकर शहीद पार्क पर आम सभा को संबोधित किया. इस आम सभा में भारतीय जनता पार्टी के जिले भर के प्रत्याशी भी शामिल हुए. आम सभा के बाद अमित शाह ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद अमित शाह सीधे महाकालेश्वर मंदिर से निजी होटल पहुंचे।

यहां पर भारतीय जनता पार्टी के संभाग के नेताओं की बैठक रखी गई थी. इस बैठक में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया. वहीं इस बैठक में पूर्व विधायकों को नहीं बुलाने पर खास चर्चा रही. उज्जैन उत्तर के विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन ने बताया कि इस बैठक में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था. इसी तरह कुछ और पूर्व विधायकों ने भी निमंत्रण नहीं मिलने की बात कही. दरअसल इस बार भी कई पूर्व विधायक टिकट के दावेदार थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलने कारण इस बैठक में विरोध कर सकते थे. शायद इसी के चलते पूर्व विधायकों को नहीं बुलाया गया।

भाजपा नेता ने बताया यह कारण

भाजपा के उज्जैन शहर जिला अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि अमित शाह ने जो बैठक ली उसमें संभाग के सभी चुनाव प्रभारी, जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और अन्य नेताओं को शामिल किया गया था. भाजपा ने निर्धारित कार्यक्रम और जिम्मेदारी के मुताबिक नेताओं को आमंत्रित किया था. दरअसल टिकट बंटवारे के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी को कई सीटों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. टिकट न मिलने की वजह से नाराज नेता और कार्यकर्ता कई सीटों पर विरोध कर रहे हैं तो कई जगहों पर अन्य दलों में शामिल होकर चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement