भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उमीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस आने वाले दो दिनों के भीतर यानी 16 को दूसरी और 17 अक्टूबर को […]
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उमीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस आने वाले दो दिनों के भीतर यानी 16 को दूसरी और 17 अक्टूबर को उम्मीदवारों की तीसरी और आखरी लिस्ट भी जारी कर देगी।
लहार सीट से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह को टिकट दिया है। वहीं ग्वालियर ग्रामीण से साहब सिंह गुर्जर और ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार को मैदान में उतारा है। दतिया से अवधेश नायक, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, शिवपुरी से केपी सिंह, राघोगढ़ से जयवर्धन सिंह, बैतूल से निलय डागा, सिवनी से आनंद पंजवानी, हरदा से राम किशोर दोंगे और भोपाल मध्य से पार्टी ने वरिष्ठ नेता आरिफ मसूद को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि मधि्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। इससे पहले सभी पार्टियां मैदान में जोर लगा रही हैं। बता दें कि 3 दिसंबर को चुनाम के नतीजे आएंगे।