भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राज्य के दौरे के दौरान उन पर तंज कसा है. चौहान ने कहा कि राहुल गांधी को ये भी पता नहीं कि मिर्च कैसे उगाई जाती है. राज्य के सीएम शिववाज सिंह चौहान ने कहा कि जो नेता ये खेत में मिर्च जमीन के ऊपर उगली है या नीचे वह किसानों के प्रति अपनी चिंता दिखा रहा है. सीएम ने राज्य के नरसिंगगढ़ में रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला.
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने यह बात तब कही है जब राहुल गांंधी आज से मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. राहुल गांधी आज भोपाल पहुंचेंगे जहां वह लालघाटी चौक से भारत हैवी इलक्ट्रिकल्स लिमिटेड, दशहरा मैदान तक 15 किलोमीटर का रोडशो करेंगे. सीएम चौहान ने रैली के दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने हमेेशा ही किसानों की भलाई के लिए काम किया है और केंद्र की तरफ से किसानों के लिए अनेक योजनाओं के तहत 32,701 करोड़ रुपये भेजे गए हैं.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस पूरी कोशिशें कर रही हैं. जहां बीेजेपी एक बार फिर राज्य की सत्ता शिवराज सिंह चौहान के नाम करना चाहती है तो वहीं कांग्रेस बीजेपी को हराकर खुद मध्य प्रदेश में शासन के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह चौहान की यात्रा पर पत्थरबाजी के मामले में गवाह का सनसनीखेज खुलासा- पुलिस ने जबरन ली थी गवाही
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…