Modi ka Parivaar: लालू यादव के सवाल पर मोदी परिवार की जबरदस्त प्रतिकिया, कई नेताओं ने किया समर्थन

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी शुरु हो गई है. पार्टियां लगातार रैलियां कर रही हैं. इसी क्रम में 3 मार्च को बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी द्वारा जनविश्वास रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार ना होने पर तंज कसा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सवाल किया कि नरेंद्र मोदी को संतान क्यों नहीं हुआ? नरेंद्र मोदी आपके पास परिवार नहीं है. अपने मां के मरने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपना बाल भी नहीं छिलवाया. नरेंद्र मोदी हिंदू भी नहीं है।

मोदी का परिवार

वहीं लालू यादव के सवाल पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के कई नेताओं ने पीएम मोदी को अपना समर्थन देते हुए अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर मोदी का परिवार जोड़ा. लालू यादव के बयान और भाजपा के नए नारे को लेकर इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो के माध्यम से एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में लोगों से चार सवाल पूछे गए है. सवालों और उनके जवाब कुछ इस तरह है।

1. सवाल- राजनीतिक मंच से लालू यादव ने मां-मोदी के रिश्ते और परंपरा को लेकर सवाल उठाया है, आपकी राय?

A. मोदी को मां से अटूट प्यार- 9.69%
B. मां राजनीतिक मुद्दा नहीं- 9.09%
C. लालू का बयान गलत- 57.57%
D. निजता का सम्मान करें- 7.27%
E. कह नहीं सकते- 16.38%

2. सवाल- क्या आप खुद को पीएम मोदी का परिवार मानते हैं?

A. हां- 81.22%
B. नहीं-18.78%
C.कह नहीं सकते- 0.00%

3. सवाल- पीएम मोदी पर लालू यादव ने निजी हमला किया है, इसका असर क्या होगा?

A. इंडि को नुक़सान- 19.39%
B. इंडि को फ़ायदा- 9.69%
C. भाजपा को फ़ायदा- 52.72%
D. कह नहीं सकते- 18.20%

4. सवाल- लालू यादव ने पीएम मोदी के हिन्दुत्व पर भी सवाल किया है, आपकी राय?

A. पीएम की हिन्दुत्व में आस्था- 17.57%
B. सनातनी परंपरा निभाते हैं पीएम- 9.09%
C. बौखलाहट में हिन्दुत्व पर चोट- 4.84 %
D. लालू का बयान अपमानजनक- 50.93%
E. कह नहीं सकते- 17.57%

राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, कहा- प्रधानमंत्री की रोजगार देने की नीयत नहीं

Tags

"Bihar Jan Vishwas Rally""Jan Vishwas Rally in Patna""Jan Vishwas Rally Live""Lalu Yadav Statement""modi ka parivaar""social media profile names"akhilesh yadavAmit Shahbihar newsbihar news live
विज्ञापन