नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत लोकसभा चुनावों के साथ साथ 2018 और 2019 में होने वाले विधानसभा चुनावों को कराने के विकल्पों पर विचार कर रही है. इसके लिए सरकार को दो रास्ते दिख रहे हैं, पहला संविधान में संशोधन करके इसके अमलीजामा पहनाया जाए. दूसरा 2018 में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां पर राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए. साथ ही जिन राज्यों में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव होने है उन राज्यों को समय से पहले विधानसभा भंग कराने के लिए मना लिया जाए ताकि देश में लोकसभा के साथ साथ कई राज्यों के विधानसभा चुनाव भी कराए जा सके .
बता दें कि 2018 में 8 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने थे जिनमें से तीन राज्यों में चुनाव हो चुके हैं. शेष 5 राज्यों कर्नाटक, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में 2018 में चुनाव होने हैं. इसके अलावा 2019 में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिसा, सिक्किम और तेलंगाना में चुनाव होने हैं.
सरकार में वन नेशन वन इलेक्शन के हिमायती लोगों का कहना है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रही है. अत इन राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. इसके अलावा मिजोरम को भी मनाया जा सकता है. वहीं 2019 में 9 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं इनमें से अधिकतर में एनडीए की सरकार है तो उन्हें समय से पहले चुनाव कराने के लिए मनाने में आसानी होगी. इस फॉर्मूले से लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराने के लिए कुल राज्यों की संख्या बढ़ाकर 11 की जा सकती है.
पीएम नरेंद्र मोदी के उपवास पर बोली कांग्रेस- बेटियों पर जो हमला है, उपवास तुम्हारा जुमला है
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…