Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • वीरेंद्र सहवाग ने कहा- मुस्लिमों की भीड़ ने ली आदिवासी की जान, विनोद दुआ बोले- चमचागिरी से मिलेगा भाजपा का टिकट

वीरेंद्र सहवाग ने कहा- मुस्लिमों की भीड़ ने ली आदिवासी की जान, विनोद दुआ बोले- चमचागिरी से मिलेगा भाजपा का टिकट

केरल में इंसानियत को शर्मसार करते हुए एक आदिवासी युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक पर महज एक किलो चावल चुराने का आरोप था. शनिवार को पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट किया तो वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ सहवाग पर बरस पड़े. सहवाग को खरी-खोटी सुनाते हुए उन्होंने इसे सहवाग द्वारा बीजेपी की चमचागिरी करार दिया.

Advertisement
Man lynched by mob for stealing 1 kg rice
  • February 24, 2018 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पलक्कड़: केरल के पलक्कड़ में आदिवासी युवक मधु कडुकुमन्ना (27) को इस कदर पीटा गया कि उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मधु पर एक किलो चावल चुराने का आरोप लगा था. मधु की मौत पर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. शनिवार को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें सहवाग ने मधु की मौत पर 3 मुस्लिमों के नाम लिखकर उन्हें इसका जिम्मेदार ठहराया. सहवाग के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई.

विनोद दुआ ने लिखा, ‘और कितना नीचे गिरोगे सहवाग? मधु को मारने वाली भीड़ में सिर्फ ये 3 मुसलमान ही नहीं थे, बल्कि हिन्दू और ईसाई भी शामिल थे. कुल 10 से ज्यादा लोग थे किंतु आपको सिर्फ 3 ही नाम दिखाई दिये? शायद इसी चमचागिरी की वजह से आपको भाजपा से टिकट मिलेगा.’ बताते चलें कि सहवाग सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं. वह अक्सर अपने चुटीले अंदाज से लोगों को जवाब देते हैं. मधु की हत्या पर भी सहवाग ने शनिवार को ट्वीट किया था. सहवाग के अलावा कई वरिष्ठ पत्रकारों और अन्य हस्तियों ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए निंदा की.

https://twitter.com/_VinodDua/status/967327153841872897

क्या है मामला
केरल के पलक्कड़ जिले में आदिवासी युवक मधु को भीड़ ने केवल इसलिए पीट-पीटकर मार डाला था, क्योंकि उस पर एक किलो चावल चुराने का आरोप लगा था. हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल पर मौजूद लोग मधु को बचाने के बजाय उसके साथ सेल्फी ले रहे थे. कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी फेसबुक के जरिए घटना की निंदा की. उन्होंने लिखा, ‘यह घटना बेहद निंदनीय है. मैंने राज्य पुलिस प्रमुख से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है. इस घटना को लेकर आदिवासी समुदाय में खासा रोष है.’ पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस वीडियो, तस्वीरों आदि की मदद से अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

मानवता शर्मसार: एक किलो चावल चुराने के आरोप में भीड़ ने आदिवासी युवक को मार डाला

 

Tags

Advertisement