Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • VIDEO: राज ठाकरे के भाषण के बाद MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, गुजराती साइन बोर्ड फाड़े, दुकानदारों को दी धमकी

VIDEO: राज ठाकरे के भाषण के बाद MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, गुजराती साइन बोर्ड फाड़े, दुकानदारों को दी धमकी

रविवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के भाषण के बाद एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मुंबई के वसई इलाके में दुकानों के बाहर लगे गुजराती साइन बोर्ड्स को तहस-नहस कर दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मनसे कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को फिर से ऐसे बोर्ड (गुजराती भाषा में) लगाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी.

Advertisement
MNS Chief Raj Thackeray party workers vandalised Gujarati signboards Vasai
  • March 19, 2018 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार शाम एक जनसभा को संबोधित किया और एक बार फिर मनसे कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर बवाल शुरू कर दिया. इस बार उनके निशाने पर यूपी, बिहार के लोग नहीं बल्कि गुजराती साइन बोर्ड थे. रविवार रात खुलेआम सड़कों पर गुंडागर्दी करते हुए एमएनएस कार्यकर्ताओं ने वसई इलाके में दुकानों के बाहर लगे गुजराती साइन बोर्ड्स को तहस-नहस कर दिया और दुकानदारों को गुजराती भाषा में बोर्ड न लगाने की धमकी दी.

दरअसल रविवार शाम राज ठाकरे ने करीब एक घंटे के अपने भाषण में मोदी सरकार पर तो जमकर हमला बोला ही, साथ ही स्थानीय मुद्दों पर भी तंज कसते हुए अपने कार्यकर्ताओ को इशारों ही इशारों में गुंडागर्दी का सर्टिफिकेट भी दे दिया. जिस वसई इलाके में राज ठाकरे के कथित गुंडों ने बीती रात तोड़फोड़ की, उसके बारे में राज ठाकरे ने अपने भाषण में कहा, ‘इन दिनों वसई कुछ गुजरात जैसा लग रहा है.’

राज ठाकरे का इतना कहना था कि कार्यक्रम खत्म होते ही मनसे कार्यकर्ता वसई इलाके पहुंचे और सरेआम उपद्रव का खेल खेलने लगे. ऊपर दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एमएनएस कार्यकर्ता किस तरह दुकानों के बाहर लगे गुजराती साइन बोर्ड्स फाड़ रहे हैं. वीडियो में आप एक कार्यकर्ता को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का झंडा लहराते हुए भी देख सकते हैं. फिलहाल अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि पुलिस ने इस मामले में उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया है या नहीं.

बताते चलें कि रविवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला था. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में ‘मोदी मुक्त भारत’ करने की बात कहते हुए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने के लिए कहा. राज ठाकरे ने बीजेपी पर 2019 चुनाव से पहले दंगा कराने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है. इस दौरान ठाकरे ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को राजकीय सम्मान दिए जाने पर भी महाराष्ट्र सरकार पर सवाल खड़े किए.

गुजरात चुनाव पर बोले हार्दिक पटेल, राहुल गांधी से मुलाकात होती तो नहीं जीत पाती भाजपा

Tags

Advertisement