महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे के साथ विश्वासघात और बेईमानी की है. राज ठाकरे पर निशाना संजय राउत ने कहा कि राज […]
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे के साथ विश्वासघात और बेईमानी की है.
संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे ने पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्द कहे थे और अब वह अयोध्या जाकर राम भक्त बन और हिंदूवादी हो गए. भगवा वस्त्र पहनकर योगी जी का अपमान करने का कार्य करने वाले अब हिन्दू वादी बन रहे हैं.
राउत ने कहा कि जिस तरह से हनुमान चालीसा के नाम पर राजनीति की जा रही है. महाराष्ट्र को बदनाम करने और अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है, अगर बालासाहेब आज होते तो शायद उनकी आंखों में आंसू आ जाते.
संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे के बारे में वो लोग हमें ना बताए. क्योंकि उनके नेता योगी जी ने हनुमान को दलित कह दिया था और उनकी पूजा को अनावश्यक बताया था. अब ये लोग बजरंगबली के भक्त कैसे हो गए? आगे कहा कि अगर मैं बोलना शुरू कर दूं तो गड़बड़ हो जाएगी.
लाउडस्पीकर को हटाने के अल्टीमेटम के बाद उद्धव सरकार और राज ठाकरे के बीच तनातनी बढ़ गई है. इस बीच राज ठाकरे लगातार शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. राज ठाकरे औरंगाबाद पहुंच गए हैं जहां वह रैली करने जा रहे हैं.
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां