मुंबईः मायानगरी मुंबई में एक बार फिर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की गुंडागर्दी सामने आई है. इस बार MNS नेता नितिन नंदगांवकर ने कानून को हाथ में लेते हुए मुंबई एयरपोर्ट के बाहर एक कैब ड्राइवर को सरेआम उठक-बैठक कराई. ड्राइवर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी यूनिफॉर्म नहीं पहनी थी और न ही बैज लगाया था. नितिन नंदगांवकर ने ड्राइवर को धमकी दी कि अगर वह दोबारा बिना यूनिफॉर्म और बैज के दिखा तो वह उसकी पिटाई करेंगे. MNS नेता ने खुद इसका वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद मनसे नेता की गुंडागर्दी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
नीचे दिए गए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि MNS नेता नितिन नंदगांवकर कैब ड्राइवर को उठक-बैठक करने के लिए बोल रहे हैं. ड्राइवर सफाई देने की कोशिश कर रहा है लेकिन नंदगांवकर उसकी एक नहीं सुन रहे हैं. जिसके बाद नंदगांवकर कैब ड्राइवर को धमकी दे रहे हैं कि आगे से अगर वह बिना यूनिफॉर्म और बैज के दिखा तो उसकी पिटाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
दूसरी ओर नितिन नंदगांवकर ने शुक्रवार को मीडिया को बयान देते हुए इसे सही ठहराया. उन्होंने कहा ‘मैंने मुंबई एयरपोर्ट के बाहर एक कैब ड्राइवर को बिना यूनिफॉर्म और बैज में देखा. मैंने उसे कहा कि उसे कानून के मुताबिक चलना चाहिए. उस समय मुझे जो महसूस हुआ और जो ठीक लगा, मैंने वही किया.’ फिलहाल कैब ड्राइवर की ओर से इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस का कहना है कि अगर ड्राइवर की ओर से लिखित शिकायत उन्हें मिलती है तो आगे कार्रवाई की जाएगी.
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना की धमकी, बैंकों में मराठी भाषा में भी हो कामकाज
पोर्न इंडस्ट्री युवाओं को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करती है। इससे मिलने वाले पैसे…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह…
नई दिल्ली: लेमन टी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानी जाती है, खासतौर पर जब इसे…
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध है।…
नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद फ़ोर्स ने भीड़ को…