मुंबई, महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार देर शाम ऐलान किया कि कल यानी 4 मार्च को मस्जिदों के बाहर अगर लाउडस्पीकर पर अजान हुई तो वहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा. इससे पहले राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में एक एफआईआर दर्ज की गई. इसमें उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है, इसके अलावा उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा भी दी गई है.
औरंगाबाद मामले में राज ठाकरे, राजीव जेवलिकर और अन्य रैली आयोजकों के खिलाफ धारा 116, 117, 153 और 1973 के 135 महाराष्ट्र पुलिस कानून 1951 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अशोक गिरी कर रहे हैं. बता दें बीते दिन एक रैली में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा था कि उनकी जनसभाओं से सरकार बौखला गई है.
बीते दिनों राज ठाकरे ने ये भी कहा था कि उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए सरकार को 3 मई तक के लिए अल्टीमेटम दिया था. लेकिन 3 मई को ईद है और वो इस उत्सव को खराब नहीं करना चाहते हैं. इसलिए वो 4 मई तक इंतज़ार करेंगे, अगर 4 मई तक लाउडस्पीकर नहीं हटे तो 4 मई के बाद तो वो किसी सरकार की नहीं सुनेंगे और मस्जिदों के सामने दोगुनी ताकत से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
वहीं, राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पर औरंगाबाद पुलिस ने कहा कि ये कार्रवाई रैली के वीडियो देखने के बाद की गई है. महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
जोधपुर हिंसा: झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, 3 पुलिसकर्मी घायल
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…