September 27, 2024
  • होम
  • राजनीति
  • सीएम एमके स्टालिन का राज्यपाल आर एन रवि पर तंज, लोकसभा चुनाव तक बने रहें अपने पद पर
सीएम एमके स्टालिन का  राज्यपाल आर एन रवि पर तंज,  लोकसभा चुनाव तक बने रहें अपने पद पर

सीएम एमके स्टालिन का राज्यपाल आर एन रवि पर तंज, लोकसभा चुनाव तक बने रहें अपने पद पर

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 28, 2023, 7:16 am IST

नई दिल्ली। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि पर हमला बोलते हुए सीएम एम के स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि उच्च पदों पर बैठे कुछ लोग द्रविड़ विचारधारा और उसके शासन मॉडल पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि लोग इस तरह की आलोचना को महत्व नहीं देते हैं। स्टालिन ने आगे कहा कि आर एन रवि को पद पर बने रहना चाहिए और यह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए डीएमके के अभियान को और भी मजबूत करेगा।

महिला आरक्षण पर बोले

स्टालिन ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पंचायती राज में महिलाओं के लिए आरक्षण लाए जाने के बाद डीएमके के दिवंगत संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि तमिलनाडु में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के लिए आगे आए। उन्होंने आगे कहा कि जब अन्य प्रदेश महिलाओं को आरक्षण देने से झिझक रहे थे, उस समय तमिलनाडु इस मामले में आगे बढ़ने वाला पहला राज्य था और यही शासन का द्रविड़ मॉडल है।

पीएम मोदी से अनुरोध

DMK के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करना चाहूंगा कि राज्यपाल को यहां से स्थानांतरित नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें कम से कम लोकसभा चुनाव तक पद पर रहना चाहिए।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन