Amit Shah BJP to Probe Sexual Harassment Charge Against MJ Akbar #MeToo: एमजे अकबर पर यौन शोषण के आरोप पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बोले- जांच होगी

Amit Shah BJP to Probe Sexual Harassment Charge Against MJ Akbar #MeToo: केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर मीटू के तहत लगे आरोपों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहली प्रतिक्रिया दी है. एमजे अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
Amit Shah BJP to Probe Sexual Harassment Charge Against MJ Akbar #MeToo: एमजे अकबर पर यौन शोषण के आरोप पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बोले- जांच होगी

Aanchal Pandey

  • October 13, 2018 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. #MeToo कैंपेन के तहत लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एमजे अकबर पर लगे आरोपों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनके खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच होगी. शाह ने कहा कि यह भी देखना होगा कि इन आरोपों में कितनी सत्यता है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमें उस पोस्ट की सत्यता की जांच करनी होगी जिसने आरोप लगाए हैं. इससे पहले मेनका गांधी भी जांच की बात कह चुकी हैं.

अमित शाह ने कहा कि आप मेरा नाम भी इस्तेमाल करते हुए कुछ भी लिख सकते हैं. ऐसे में पोस्ट की सत्यता की जांच करना जरूरी है. जांच के बारे में उन्होंने कहा कि इस पर वे जरूर सोचेंगे. #MeToo कैंपेन के तहत आरोपों से घिरे एमजे अकबर पर बीजेपी आलाकमान की तरफ से यह पहली प्रतिक्रिया आई है. एमजे अकबर पर आरोप है कि उन्होंने कई मीडिया संस्थानों में बतौर संपादक महिला पत्रकारों से आपत्तिजनक व्यवहार किया. अमित शाह की प्रतिक्रिया आने के बाद संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी इस विवाद को लेकर गंभीर है.

एमजे अकबर अभी अफ्रीका के दौरे पर हैं, संभवतया वे रविवार को भारत लौटेंगे. इस बीच उनपर आरोपों की लिस्ट बढ़ती जा रही है. विदेशी पत्रकार ने भी एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. विदेशी पत्रकार का आरोप है कि एक मीडिया संस्थान में 2007 में वे इंटर्न थीं, उस वक्त एमजे अकबर ने उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया. महिला पत्रकार का आरोप है कि वे अपने माता पिता के जरिए अकबर से मिली थीं. लेकिन एमजे अकबर ने मेरे माता-पिता का भरोसा तोड़ दिया.

एमजे अकबर पर लगे आरोपों पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं. उमा भारती ने कहा था कि यह अकबर और महिलाओं के बीच का मामला है. ये आरोप तब के हैं जब वे सरकार में मंत्री नहीं थे. इसलिए मैं कुछ भी नहीं कह सकती. इसके अलावा रामदास आठवले ने कहा था कि अगर एमजे अकबर के खिलाफ आरोप सही हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, मेनका गांधी ने मीटू के मामलों की जांच के लिए कमिटी बनाने की बात कही है.

Journalist suparna sharma on MJ Akbar MeToo: एम जे अकबर पर पत्रकार सुपर्णा शर्मा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बोलीं- मेरी ब्रा स्ट्रेप खींच दी थी

CNN Reporter Accuses MJ Akbar of Sexual Harassment #MeToo: विदेशी रिपोर्टर ने भी एम जे अकबर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा- जबरन करते रहे किस

Tags

Advertisement