Mizoram Assembly Elections 2023: आम आदमी पार्टी ने आगामी मिजोरम विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज 4 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सात नवंबर को राज्य में मतदान होना है. आपको बता दें कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की प्रमुख सहयोगी आम आदमी पार्टी ने मिजोरम राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की […]
Mizoram Assembly Elections 2023: आम आदमी पार्टी ने आगामी मिजोरम विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज 4 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सात नवंबर को राज्य में मतदान होना है. आपको बता दें कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की प्रमुख सहयोगी आम आदमी पार्टी ने मिजोरम राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। आप की पूर्वोत्तर राज्यों की इकाई के प्रभारी राजेश शर्मा ने इस संबंध में कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुई एक बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करने और पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में लोग बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और मुद्रास्फीति से संबंधित मुद्दों से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि आप पार्टी इन समस्याओं का समाधान प्रदान कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की राज्य इकाई की समिति बहुत जल्द ही उन सीट की संख्या और निर्वाचन क्षेत्रों के नामों की घोषणा करेगी जहां से वह चुनाव लड़ेगी।
वहीं मिजोरम में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 9 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले भाजपा ने 18 अक्टूबर को ही मिजोरम के लिए अपने 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की थी। वहीं दोनों लिस्ट को मिलाकर भारतीय जनता पार्टी मिजोरम के लिए अपने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अबतक कर चुकी है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन