नई दिल्ली. मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर 2018 को हुए विधानसभा 2018 के एक चरण में हुए चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर 2018 को आएंगे. 7 दिसंबर को मिजोरम विधानसभा एग्जिट पोल नतीजे आ गए हैं. मिजोरम में 40 सीटों पर 209 प्रत्याशी खड़े हुए थे. विधानसभा चुनाव में इस बार भी हर बार की तरह मिजो नेशनल फ्रंट और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. जोरम नेशनलिस्ट पार्टी भी कुछ सीटें हासिल करेगी वहीं भाजपा को इस बार भी कोई सीट न मिलने की उम्मीद है.
रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार मिजो नेशनल फ्रंट और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. मिजो नेशनल फ्रंट को 16-20 के बीच सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 14-18 सीट की उम्मीद है. जोरम नेशनलिस्ट पार्टी को 3-7 सीट मिलने की उम्मीद है. अन्य को 0-3 सीट मिलेंगी. इसमें भाजपा भी शामिल है. टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं मिल रही है. इनके अनुसार मिजो नेशनल फ्रंट को 18 सीट कांग्रेस को 16 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 6 सीट और भाजपा को कोई सीट हासिल नहीं होगी. इंडिया न्यूज-NETA के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगी. आंकड़ों का दावा है कि मिजो नेशनल फ्रंट को 19 सीट कांग्रेस को 15 सीट मिलेंगी. वहीं भाजपा 0 सीट पर बाहर और अन्य को 6 सीट मिलेगी.
अभी तक आए नतीजों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोई भी पार्टी इस बार बहुमत से नहीं जीतेगी. वहीं सत्ता में बैठे कांग्रेस के ललथनहवला भी दोबारा पार्टी के लिए बहुमत में सीट नहीं ला पाएंगे और दोबारा उनके मुख्यमंत्री पद पर आने की उम्मीद कम जताई जा रही है. 15 दिसंबर को मिजोरम में विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. पिछले साल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 34 सीटें जीती थीं. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट 5 सीट और मिजोरम पीपुल्स फ्रंट 1 सीट ही जीत पाई थी. भाजपा पिछले साल के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. 1,167 मतदान केंद्रो में 7.7 लाख वोटरों ने वोट डाले हैं.
Mizoram Exit Poll 2018 | Congress | BJP | MNF | Others |
Neta-India News | 15 | 0 | 19 | 6 |
Times Now-CNX | 16 | 0 | 18 | 6 |
C-voter | 14-18 | 0 | 16-20 | 03-07 |
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…