Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Mizoram Election Exit Poll 2018 Results: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 के एग्जिट पोल के नतीजे जारी, किसी पार्टी को नहीं मिलेगी बहुमत

Mizoram Election Exit Poll 2018 Results: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 के एग्जिट पोल के नतीजे जारी, किसी पार्टी को नहीं मिलेगी बहुमत

Mizoram Election Exit Poll 2018 Results: मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर 2018 को हुए विधानसभा 2018 के चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर 2018 को आएंगे. 7 दिसंबर को मिजोरम विधानसभा एग्जिट पोल नतीजे आ गए हैं. मिजोरम में 40 सीटों पर 209 प्रत्याशी खड़े हुए थे.

Advertisement
Mizoram Elections Exit Polls 2018 CM Lal Thanhawla MNF Zoramthanga Congress Rahul Gandhi Hiphei r lalzirliana
  • December 7, 2018 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर 2018 को हुए विधानसभा 2018 के एक चरण में हुए चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर 2018 को आएंगे. 7 दिसंबर को मिजोरम विधानसभा एग्जिट पोल नतीजे आ गए हैं. मिजोरम में 40 सीटों पर 209 प्रत्याशी खड़े हुए थे. विधानसभा चुनाव में इस बार भी हर बार की तरह मिजो नेशनल फ्रंट और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. जोरम नेशनलिस्ट पार्टी भी कुछ सीटें हासिल करेगी वहीं भाजपा को इस बार भी कोई सीट न मिलने की उम्मीद है.

रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार मिजो नेशनल फ्रंट और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. मिजो नेशनल फ्रंट को 16-20 के बीच सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 14-18 सीट की उम्मीद है. जोरम नेशनलिस्ट पार्टी को 3-7 सीट मिलने की उम्मीद है. अन्य को 0-3 सीट मिलेंगी. इसमें भाजपा भी शामिल है. टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं मिल रही है. इनके अनुसार मिजो नेशनल फ्रंट को 18 सीट कांग्रेस को 16 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 6 सीट और भाजपा को कोई सीट हासिल नहीं होगी. इंडिया न्यूज-NETA के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगी. आंकड़ों का दावा है कि मिजो नेशनल फ्रंट को 19 सीट कांग्रेस को 15 सीट मिलेंगी. वहीं भाजपा 0 सीट पर बाहर और अन्य को 6 सीट मिलेगी.

अभी तक आए नतीजों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोई भी पार्टी इस बार बहुमत से नहीं जीतेगी. वहीं सत्ता में बैठे कांग्रेस के ललथनहवला भी दोबारा पार्टी के लिए बहुमत में सीट नहीं ला पाएंगे और दोबारा उनके मुख्यमंत्री पद पर आने की उम्मीद कम जताई जा रही है. 15 दिसंबर को मिजोरम में विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. पिछले साल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 34 सीटें जीती थीं. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट 5 सीट और मिजोरम पीपुल्स फ्रंट 1 सीट ही जीत पाई थी. भाजपा पिछले साल के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. 1,167 मतदान केंद्रो में 7.7 लाख वोटरों ने वोट डाले हैं. 

Mizoram Exit Poll 2018 Congress BJP MNF Others
Neta-India News 15 0 19 6
Times Now-CNX 16 0 18 6
C-voter 14-18 0 16-20 03-07

Tags

Advertisement