Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Mizoram Election Results 2018 highlights: मिजोरम विधानसभा चुनाव में जीती एमएनएफ बनाएगी सरकार, कांग्रेस की बुरी हार, बीजेपी का खाता खुला

Mizoram Election Results 2018 highlights: मिजोरम विधानसभा चुनाव में जीती एमएनएफ बनाएगी सरकार, कांग्रेस की बुरी हार, बीजेपी का खाता खुला

Mizoram Election Results 2018 highlights: मिजोरम विधानसभा 2108 के नतीजों का ऐलान हो गया है. जोरमथांगा की एमएनएफ 26 सीटों के साथ बहुमत के साथ दस साल सरकार में वापसी कर रही है. अब तक सरकार चला रही कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है और उसे मात्र 5 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी ने एक सीट के साथ राज्य में खाता खोला है. निर्दलीय भी 8 सीट जीते हैं. जोरमथांगा ने कहा है कि वो अकेले सरकार बनाएंगे और राज्य में पूरी तरह से शराबबंदी लागू करेंगे.

Advertisement
Mizoram Assembly Election 2018 Results Live Updates
  • December 11, 2018 6:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मिजोरम: Mizoram Assembly Elections Results Seat Share MNF- 26, Congress- 5, BJP- 1, Others- 8 मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. चुनाव आयोग ने 40 की 40 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें जोरमथांगा की एमएनएफ 26 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है जो बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. थानहवला की अगुवाई में सरकार चला रही कांग्रेस की बुरी हार हुई है और उसे मात्र 5 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने एक सीट के साथ खाता खोला है. निर्दलीय भी 8 जीते हैं.

कांग्रेस के निवर्तमान मुख्यमंत्री पी. ललथनहवला चंफाई साउथ और सेरछिप दोनों सीटों से चुनाव में हार गये हैं. दस साल के बाद एमएनएफ एक बार फिर से राज्य की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. मिजोरम में इस बार 75 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डाले. मिजोरम विधानसभा में 2008 के चुनाव में 82.35 फिसदी और 2013 में 83.41 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में मिजोरम में 61.06 फीसदी मतदान हुआ था. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत हासिल की थी.

मुख्य विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के खाते में पांच और मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस के खाते में एक सीट आई थी. बता दें कि सामने आए एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा बनेगी. वहीं पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम (कुल 40 सीटों) में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को 16 सीटें मिलने का अनुमान हैं. इसने मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 18 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

Mizoram Election Results 2018 highlights:

Tags

Advertisement