बेलोनियाः त्रिपुरा में बीजेपी सरकार सत्ता पर काबिज होने जा रही है. बीजेपी की शानदार जीत के बाद त्रिपुरा के कई शहरों में हिंसक घटनाओं और वामपंथी स्मारकों को गिराए जाने की भी खबरें मिल रही हैं. सीपीएम कार्यकर्ताओं का आरोप है कि साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिवीजन में रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया. साम्यवादी विचारधारा के नायक कहे जाने वाले लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद से वामपंथी दलों के नेता खासा नाराज हैं. इस घटना के बाद सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. 25 साल से सत्ता में काबिज रही CPI(M) आरोप लगा रही है कि BJP-IPFT कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो चुके हैं. वह न सिर्फ वामपंथी दफ्तरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं बल्कि कार्यकर्ताओं के घरों पर भी हमला कर उन्हें निशाना बना रहे हैं.
लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद ट्विटर पर तीन फोटो शेयर करते हुए चयन चटर्जी लिखते हैं कि सोवियत यूनियन के धराशायी होते ही व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ध्वस्त कर दिया गया. यूक्रेन में लेनिन की मूर्ति को गिरा दिया गया और अब त्रिपुरा में भी लेनिन की मूर्ति ढहा दी गई. पूरी दुनिया में साम्यवाद कैसे मर रहा है. एक अन्य यूजर लिखते हैं कि लेनिन की मूर्ति को गिराना लोकतंत्र को पीछे धकेलने जैसा है. आखिर बीजेपी किसी ऐसे व्यक्ति की प्रतिमा को हटाने का आदेश कैसे दे सकती है जो लाखों भारतीयों का आदर्श हो? वह (लेनिन) हमेशा हमारे अंदर जिंदा रहेंगे. नीचे देखें, लेनिन की मूर्ति गिराए जाने पर कुछ ऐसे ही रिएक्शन.
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…