RJD से मीसा भारती और फैयाज अहमद होंगे राज्यसभा प्रत्याशी, कल भरेंगे पर्चा
पटना। राज्यसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से यह बड़ी खबर है। राजद ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। पार्टी मुखिया लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और मौजूदा राज्यसभा सदस्य फैयाज अहमद, मधुबनी के बिस्फी के पूर्व विधायक पार्टी के उम्मीदवार होंगे। दोनों शुक्रवार को 11:30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले दोनों ने गुरुवार को विधानसभा से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र लिया और जमानत राशि भी जमा करवाई।
राज्यसभा चुनाव में राजद के दो उम्मीदवार होंगे। इनमें लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का नाम पहले से तय माना जा रहा था। पार्टी के दूसरे उम्मीदवार को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लिस्ट में कई नाम थे, जिनमें फैयाज अहमद आगे चल रहे थे। बीते दिन लालू प्रसाद यादव के दिल्ली से पटना पहुंचने पर वे भी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने गए थे।
फैयाज अहमद मधुबनी से बिस्फी के पूर्व विधायक हैं। उन्होंने साल 2005 में राजनीति में कदम रखा। 2020 के विधानसभा चुनाव में फैयाज का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के हरिभूषण ठाकुर बचौल और प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी से था। उस चुनाव में फैयाज अहमद हार गए थे। इससे पहले वह 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार जीत चुके थे।
फैयाज अहमद मधुबनी में मेडिकल कॉलेज और बी.एड कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थान चलाते हैं। उनकी चल और अचल संपत्ति 10 करोड़ रुपये है। वह राजद के एक लोकप्रिय और अनुशासित चेहरा रहे हैं। पार्टी में उनके नाम का कोई विरोध नहीं है। राजद भी उन्हें राज्यसभा भेजकर मुसलमानों के बीच संदेश देना चाहती है।
वहीं मीसा भारती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बड़ी बेटी हैं। उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के बागी उम्मीदवार राजद के राम कृपाल यादव से हार का सामना करना पड़ा था। वह 2019 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र से भी हार गईं। इससे पहले जून 2016 में, वह राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों में राजद से राम जेठमलानी के साथ निर्विरोध चुनी गई थीं।
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…