• होम
  • राजनीति
  • विवादों में आए तेज प्रताप, बहन मीसा भारती के पति को विभाग की मीटिंग में साथ बैठाया

विवादों में आए तेज प्रताप, बहन मीसा भारती के पति को विभाग की मीटिंग में साथ बैठाया

पटना, बिहार की महागठबंधन सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. दरअसल, तेज प्रताप ने गुरुवार को विभाग की बैठक ली, जिसमें उनकी बहन और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी नजर आए. तेज प्रताप जब विभाग के […]

Tej pratap yadav controversy
inkhbar News
  • August 19, 2022 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना, बिहार की महागठबंधन सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. दरअसल, तेज प्रताप ने गुरुवार को विभाग की बैठक ली, जिसमें उनकी बहन और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी नजर आए. तेज प्रताप जब विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तब मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी वहां बैठे थे. शैलेश के बिना किसी सरकारी पद के आधिकारिक बैठक में आने पर विवाद खड़ा हो गया है और तेज प्रताप पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

भाजपा ने कसा तंज

बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री तेज प्रताप को कोई हल्के में न लें. आरजेडी के सभी मंत्रियों से शैलेश कुमार ज्यादा समझदार-ज्ञानी हैं, और अगर उनका आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे अच्छे मंत्री साबित होंगे.

इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता शशि यादव ने कहा है कि शैलेश यादव किसी काम से तेज प्रताप से मिलने गए थे. इसी दौरान मीटिंग चल रही थी, इसलिए उन्हें वहीं बैठकर इंतजार करने के लिए कहा गया. किसी मंत्री के चैंबर में जाना कोई गुनाह नहीं है, शैलेश कुमार ने किसी भी अधिकारी को कोई निर्देश या आदेश नहीं दिए, वो तो बस वहां बैठकर इंतज़ार कर रहे थे.

बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है, एक ओर जहाँ कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं, दूसरी और खुद जेडीयू विधायक बीमा भारती ने अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला है.

 

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा