‘राहुल का यूं प्रियंका को किस करना भारतीय संस्कृति नहीं…’ बोले योगी के मंत्री

नई दिल्ली : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कई मायनों में सफल मानी जा रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि वह कांग्रेस जिसकी राजनीति का देश में कोई वजूद नहीं माना जा रहा था उसके चर्चे होने लगे हैं. इन्हीं चर्चों से सियासी हलचल भी पैदा हो गई है जिसे लेकर आए […]

Advertisement
‘राहुल का यूं प्रियंका को किस करना भारतीय संस्कृति नहीं…’ बोले योगी के मंत्री

Riya Kumari

  • January 10, 2023 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कई मायनों में सफल मानी जा रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि वह कांग्रेस जिसकी राजनीति का देश में कोई वजूद नहीं माना जा रहा था उसके चर्चे होने लगे हैं. इन्हीं चर्चों से सियासी हलचल भी पैदा हो गई है जिसे लेकर आए दिन कोई ना कोई बयान सामने आ रहा है. इसी कड़ी में कभी कांग्रेस का झंडा उठाने वाले दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोला है.

गांधी परिवार को बताया अंग्रेज़

दरअसल योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी अंग्रेज़ को भारत की सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की एक तस्वीर को लेकर भी विवादित बयान दे दिया है. दिनेश प्रताप सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, हम लंबी लड़ाई लड़कर अंग्रेजों से स्वतंत्र हुए थे. तो क्या फिर उन्हें अपने ऊपर शासन करने देंगे. अनेक पर्यटक आते हैं लेकिन घूम फिर कर चले जाते हैं लेकिन कोई राजनीति नहीं करता है. यह पूरा परिवार (गांधी परिवार) भी अंग्रेज है.’

तस्वीर को लेकर उठाए सवाल

योगी के मंत्री आगे कहते हैं कि ‘राहुल गांधी भारतीय संस्कृति को क्या समझेंगे. आखिर कोई अपनी बहन को इस तरह सार्वजनिक तौर पर किस करता है? यह बेहद शर्मनाक है. कौन सा भारतीय इस तरीके से किस कर सकता है… भारत जोड़ो यात्रा टीशर्ट पहनकर कर रहे हैं. अरे ज़रा अपने पूर्वजों से कुछ सीखिए हमारे पूर्वज सब धोती कुर्ता पहन कर यात्रा करते थे. आप हमारी संस्कृति को समझो.’ इसके बाद भी दिनेश प्रताप यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ‘जो राहुल गांधी रायबरेली और अमेठी नहीं बचा पाए वो भारत कैसी जोड़ पाएंगे? भाजपा को इस भारत जोड़ो यात्रा से चिंता करने की जरुरत नहीं है.’

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement