लखनऊ, मंत्री पद से इस्तीफा देकर खलबली मचाने वाले जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक गुरुवार की शाम सीएम योगी से मिलने पहुंचे हैं, दिनेश के सीएम आवास पहुंचने के बाद जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. यहाँ मुलाकात के बाद दिनेश खटीक ने कहा कि उन्होंने अपनी बातें सीएम योगी के सामने रख दी है और वो आगे काम करते रहेंगे.
कहा जा रहा है कि बैठक के बाद पूरे घटनाक्रम की गाज कुछ अफसरों पर गिर सकती है और दिनेश खटीक के निशाने पर सबसे ज्यादा अफसर ही हैं. वहीं खटीक ने इस्तीफे को लेकर जो लेटर भेजा था उसमें उन्होंने अफसरों पर ही सबसे ज्यादा नाराजगी जताई है.
दिनेश खटीक के इस्तीफा देने की खबर ने बुधवार को राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी थी, दिनेश खटीक ने मंगलवार को एक ओर अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा तो दूसरी ओर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर उन्हें भी इस्तीफे की एक प्रति भेज दी. इस्तीफे के लिए लिखा गया पत्र बुधवार को दोपहर में वायरल हो गया था, इस इस्तीफे को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री के पास संस्तुति के लिए भेज दिया था.
इस्तीफे को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी तो दिनेश ने अपनी चुप्पी तोड़ी, उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर सफाई भी दी और कहा कि मेरी नाराजगी सिर्फ अफसरों से है पार्टी से नहीं, उन्होंने सीएम योगी की तरीफ भी की. उन्होंने कहा कि उन्हें काम नहीं, उन्हें सम्मान चाहिए, मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है. मुख्यमंत्री ईमानदार हैं लेकिन कुछ अधिकारियों की मनमर्जी के चलते ये कदम उठाना पड़ा है, उन्होंने ये भी कहा कि हम जनता से चुनकर आए हैं, सम्मान तो चाहिए.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…