• होम
  • राजनीति
  • प्रदूषित पानी पीने के चलते बीमार हुए मान तो इस वीडियो पर उठ रहा सवाल

प्रदूषित पानी पीने के चलते बीमार हुए मान तो इस वीडियो पर उठ रहा सवाल

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पेट दर्द की शिकायत के चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रदूषित पानी पीते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में इस बात की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं कि क्या […]

Bhagwant Mann in Hospital
inkhbar News
  • July 21, 2022 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पेट दर्द की शिकायत के चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रदूषित पानी पीते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में इस बात की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं कि क्या इस पानी को पीने से उनके पेट में दर्द शुरू हो गया, आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट की ओर से शेयर किए गए वीडियो में भगवंत मान एक नदी से गिलास में पानी भरकर पीते हुए नज़र आ रहे हैं.

पंजाब यूनिट की ओर से शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में पंजाबी में लिखा गया था, ‘मुख्यमंत्री ने सुल्तानपुर लोधी में पवित्र जल पीते हुए गुरु नानक साहिब की भूमि को नमन किया,’ कैप्शन में आगे लिखा है- ‘भगवंत मान और राज्यसभा सदस्य संत सिचेवाल जी ने पवित्र स्थान की सफाई का बीड़ा उठाया है.’

वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो 17 को जुलाई को ट्वीट किया गया था और अब इस वीडियो पर सवाल उठ रहे हैं. पर्यावरणविद और राज्यसभा सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल ने मुख्यमंत्री को काली बेईं नदी के सफाई अभियान में बुलाया था, इसी दौरान भगवंत मान ने नदी से लेकर एक गिलास पानी पी लिया था. इस पानी में आसपास के कस्बों और गांवों के सीवेज का पानी भी मिला रहता है और उसे बिना हिचक के भगवंत मान ने पी लिया था. इसके कुछ दिन बाद ही उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, हालांकि अब तक आम आदमी पार्टी या फिर पंजाब सीएमओ की ओर से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं.

भगवंत मान के अपोलो अस्पताल में एडमिट होने को लेकर शुरुआत में खबर आई थी कि वह रुटीन चेकअप के लिए एडमिट हुए हैं, हालांकि अब ये बात सामने आ रही है कि पेट दर्द की शिकायत के चलते मान असपताल में भर्ती हुए हैं.

 

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन