UP: बीजेपी विधायक गोरखनाथ बाबा का बड़ा बयान- राम मंदिर के लिए बच्चा-बच्चा खून बहाएगा

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर से बीजेपी विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए बच्चा-बच्चा खून बहाएगा. बीजेपी नेता विनय कटियार द्वारा मंदिर निर्माण के लिए बलिदान देने वाले बयान पर विधायक ने कहा कि बलिदान का मतलब केवल मरना ही नहीं होता बल्कि अपने लक्ष्य को पूरा करना भी होता है.

Advertisement
UP: बीजेपी विधायक गोरखनाथ बाबा का बड़ा बयान- राम मंदिर के लिए बच्चा-बच्चा खून बहाएगा

Aanchal Pandey

  • April 7, 2018 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक गोरखनाथ बाबा ने अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है. गोरखनाथ बाबा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए बच्चा-बच्चा खून बहाएगा. विधायक ने आगे कहा कि बलिदान का मतलब केवल मरना ही नहीं होता बल्कि अपने लक्ष्य को पूरा करना भी होता है. विधायक अयोध्या में श्री राम दर्शन यात्रा के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखनाथ बाबा ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि ग्राम सभाओं से लोग आएं और अयोध्या में रामलला के दर्शन करें. मैं चाहता हूं कि जल्द राम मंदिर का निर्माण हो.’ इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता विनय कटियार के बलिदान वाले बयान पर कहा, ‘बलिदान के कई रूप हो सकते हैं. बलिदान का मतलब मरना ही नहीं होता है. लड़ाई लड़ना, जीत हासिल करना और फिर दर्शन करना मेरे लिए असली बलिदान है.’ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विधायक ने यह भी कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए मिल्कीपुर का बच्चा-बच्चा बलिदान देगा.

बता दें कि अयोध्या राम मंदिर के मुद्दे को लेकर आए दिन नेता बयानबाजी करते रहते हैं. हाल में बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा था कि हिंदू समुदाय से राम मंदिर अभियान को एक और बलिदान की जरूरत है. विनय कटियार ने आगे कहा कि राम मंदिर को लेकर एक ऐसी क्रांति की जरूरत है, जिसमें 1990 में पुलिस की गोलीबारी के दौरान कई लोग मारे गए थे और 1992 में जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था. बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदू समुदाय को ऐसी क्रांति के लिए तैयार रहना चाहिए. विनय कटियार के इस बयान की विपक्षी दलों ने काफी आलोचना की थी.

आंध्र प्रदेशः रामनवमी के जुलूस में बड़ा हादसा, 4 की मौत, 70 घायल, बाल-बाल बचे CM चंद्रबाबू नायडू

Tags

Advertisement