नई दिल्ली. MHA On Rahul Gandhi British Citizenship Controversy: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कथित ब्रिटिश नागरिकता को लेकर जारी विवाद गहराता जा रहा है. राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिकता लेने के दावे पर बीते दिनों यूपी के अमेठी और केरल के वायनाड से नामांकन रद्द करने की अन्य दलों के नेताओं की मांग चुनाव आयोग द्वारा खारिज किए जाने के बाद भी यह मामला अब तक शांत नहीं हुआ है. अब गृह मंत्रालय ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी कर कहा है कि वह अपनी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर जारी विवाद पर अपना पक्ष रखें और बताएं कि मामले की हकीकत क्या है.
गृह मंत्रालय ने एक लेटर जारी कर राहुल गांधी से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. दरअसल, बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता भी है. इस बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि जब कोई सांसद इस बारे में गृह मंत्रालय को लिखता है तो मिनिस्ट्री उसकी जांच करती है. वहीं कांग्रेस ने गृह मंंत्रायल द्वारा पार्टी अध्यक्ष को नोटिस भेजे जाने के बाद कंपनी के गठन से जुड़ा दस्तावेज जारी कर कहा है कि साल 2005 और 2006 में बैकऑप्स लिमिटेड नाम की कंपनी का सालाना रिटर्न फाइल करते हुए राहुल गांधी ने नागरिकता कॉलम में भारतीय ही लिखा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के आरोप को निराधार और झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि मेरे भाई राहुल गांधी भारतीय हैं.
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी का ब्रिटिश नागरिकता के दावे को लेकर कुछ दस्तावेज भी जारी किए थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष की भारतीय नागरिकता रद्द की जाए. सुब्रमण्यम स्वामी स्वामी का कहना था कि राहुल गांधी लंदन में रजिस्टर्ड बैकऑप्स लिमिटेड नाम की एक कंपनी में डायरेक्टर और शेयर हॉल्डर हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया था कि साल 2005 और 2006 में बैकऑप्स लिमिटेड नाम की कंपनी का सालाना रिटर्न फाइल करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल ने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है. इस मामले में समय-समय पर विवाद होते रहते हैं और राहुल गांधी पर आरोप लगते रहे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता का मामला और गहरा गया. जहां अमेठी से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने उनकी ब्रिटिश नागरिकता और डिग्री को लेकर नामांकन रद्द करने की मांग की, वहीं केरल के वायनाड से भी बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन रद्द करने की मांग की.
अमेठी के निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुव लाल के मुताबिक राहुल गांधी ने 2004 के चुनाव के दौरान अपने नामांकन पत्र के साथ दायर हलफनामे में ब्रिटेन की बैकोप्स लिमिटेड कंपनी में उनके शेयर होने का जिक्र किया था.
कंपनी रिकॉर्ड में उनका ब्रिटेन का पता भी मौजूद है. ध्रुव लाल का कहना है कि भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 के अनुसार यदिकिसी व्यक्ति ने यूके की नागरिकता ले रखी है तो उसकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जाएगी.
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी यूपी की अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यह चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष के लिए काफी खास है, क्योंकि पार्टी की स्थिति दिनानुदिन बिगड़ती जा रही है और सहयोगी दलों के भी इसके संबंध अच्छे नहीं दिख रहे हैं.
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…