श्रीनगर, जम्मू कश्मीर. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कश्मीर में बेचैनी और दहशत का माहौल है. किसी के पास इस बात का कोई सुराग नहीं है कि क्या होने वाला है. लेकिन कयामत का एक अजीब एहसास यहां की फिजाओं में है. इस तरह के अतिरंजित माहौल में जनता का गुस्सा कश्मीरियों की तरफ मोड़ दिया गया है.
महबूबा मुफ्ती का यह बयान पुलवामा हमले के बाद उपजी परिस्थितियों पर आया है. मुफ्ती ने सवाल उठाते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि उन्हें (कश्मीरियों) को किस बात की सजा दी जा रही है? उनके साथ ये क्रूरता क्यों? मुफ्ती का मानना है कि कश्मीरी पहले कभी भी इस तरह से दुश्मनी के शिकार नहीं हुए. उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने राज्य में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी है.
कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा छीन ली गई है. अलवागवादी नेता यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया है. कश्मीर को विशेष प्रावधान देने वाले आर्टिकल 35-ए को अध्यादेश के जरिए हटाने की बात की जा रही है. ऐसी स्थिति में महबूबा मुफ्ती खूल कर कश्मीर के पक्ष में उतर चुकी हैं. भाजपा के साथ राज्य में सत्ता संभाल चुकी महबूबा अब केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही है.
महबूबा मुफ्ती का यह बयान राज्यपाल सत्यपाल मलिक के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीरियों को चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है. गौरतलब हो कि पुलवामा हमले के कश्मीर से बाहर रह रहें कश्मीरियों पर हमले की खबरें भी सामने आई थी. साथ ही राज्य में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती से कश्मीर का माहौल गरमा गया है.
कुंदरकी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने जीत के बाद कहा कि मुझे उम्मीद थी कि…
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर घोषित किए गए,…
क्या आपने 52 करोड़ रुपये का केला देखा है क्या ? चौंकिए मत..ये सच है।…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया की शल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो…
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…