नई दिल्ली. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया है, दरअसल उन्होंने कहा कि उन्हें भी इशारे थे कि यदि वो चुप हो जाएंगे तो उप राष्ट्रपति बना दिए जाएंगे, लेकिन उन्होंने कह दिया कि वो ऐसा नहीं कर सकते. इसके साथ ही उन्होंने कहा – भाजपा में काफी लोग ऐसे हैं, जिन पर ईडी, सीबीआई, आईटी के छापे पड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को भाजपा वालों पर भी छापेमारी करनी चाहिए. मलिक ने यह भी कहा कि वे राज्यपाल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद किसानों के बीच जाएंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे.
दरअसल, सत्यपाल मलिक रविवार को राजस्थान दौरे पर आए थे, वे यहां झुंझुनूं जिले के बगड़ इलाके में पहुंचे थे. मेघालय के राज्यपाल मलिक को उनके तीखे तेवर और तेज तर्रार बोली के लिए जाना जाता है. इस बार उन्होंने उप राष्ट्रपति को लेकर बड़ा बयान दिया है, पत्रकारों से बातचीत में सत्यपाल मलिक ने कहा कि- ‘जगदीप धनखड़ डिजर्व करते हैं उपराष्ट्रपति पद के लिए, लेकिन मुझे भी इशारे किए गए थे कि यदि मैं सच बोलना बंद कर दूंगा तो मुझे उपराष्ट्रपति बना दिया जाएगा. लेकिन मैंने कह दिया, मैं ऐसा नहीं कर सकता मैं सच का साथ नहीं छोडूंगा.’
मेघालय के राज्यपाल ने आगे कहा- ‘मैं जो महसूस करता हूं वही बोलता हूँ. अब चाहे उसके लिए मुझे कुछ भी छोड़ना पड़े. देश में गैर भाजपा नेताओं के खिलाफ किए जा रहे ईडी, आईटी और सीबीआई के छापों को लेकर भी मलिक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में कई ऐसे लोग हैं, जिन पर अब तक ईडी, आईटी और सीबीआई के छापे डलने चाहिए थी लेकिन अब तक एजेंसियां उन तक नहीं पहुंची है. यही कारण है कि देश में इन एजेंसियों को लेकर अब एक अलग माहौल बन गया है.’
मलिक ने राहुल गाँधी की तारीफ़ करते हुए कहा- ‘सरकार को कुछ अपने लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि देश में एजेंसियों को लेकर जो माहौल बना हुआ है, वो सही रह सके.’ वहीं मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अच्छा है, एक नौजवान अपनी पार्टी के लिए काम कर रहा है बहुत अच्छा है एक नेता पैदल तो चल रहा है, जबकि आज के वक्त में ऐसा कोई नहीं करता. उनकी भारत जोड़ो यात्रा का क्या सन्देश जाता है, वो तो जनता बताएगी. लेकिन उन्हें यह काम बिल्कुल ठीक लग रहा है.
विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विज्ञान : प्रधानमंत्री
Delhi News: मुंडका में सीवर साफ करने उतरे सफाई कर्मी की मौत, बचाने गए गार्ड का भी घुटा दम
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…