Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Meghalaya Lok Sabha Elections 2019 Results Live Updates: मेघालय लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की हार जीत की लाइव लिस्ट, बीजेपी कांग्रेस में कौन आगे पीछे

Meghalaya Lok Sabha Elections 2019 Results Live Updates: मेघालय लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की हार जीत की लाइव लिस्ट, बीजेपी कांग्रेस में कौन आगे पीछे

Meghalaya Lok Sabha Election results 2019 Complete List of winners updating Live: Sanbor Shullai Vincent H Pala Rikman Momim Mukul Sangma BJP INC: Meghalaya Election Result 2019 Live Updates: मेघालय में लोकसभा सीट शिलॉन्ग और तुरा पर मतगणना शुरू हो गई है. इस साल राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में हैं. मेघालय में शिलॉन्‍ग लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टीस कांग्रेस, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी मुख्य पार्टियां हैं.

Advertisement
Meghalaya Election Result 2019 Live Updates
  • May 23, 2019 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेघायल. Meghalaya Election Result 2019 Live Updates: मेघालय में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 2019 को पहले चरण के मतदान में हुए थे. राज्य में दो संसदीय सीटें हैं शिलॉन्ग और तुरा. इस साल राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में हैं. दो अन्य, केडी खैरीम और न्यायमूर्ति खरबसांती ने शिलॉन्ग लोकसभा सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया. मेघालय की शिलॉन्ग लोकसभा सीट पर कांग्रेस से विन्सेंट एच पाला और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबोर शुलाई खड़े हैं. 2014 में हुए चुनाव में कांग्रेस के विन्सेंट एच पाला ने जीत दर्ज की थी.

मेघालय में शिलॉन्‍ग लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सनबोर सुल्लई चुनावी रण में है. वहीं कांग्रेस की ओर से विंसेंट एच. पाला मैदान में है. जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जेमिनो मॉठोह मैदान में है. वहीं तुरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से रिकमैन गार्रे मोमिन मैदान में है. वहीं कांग्रेस की तरफ से डॉ. मुकुल संगमा मैदान में है. दोनों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है.

नौ उम्मीदवारों में से छह शिलॉंन्ग से चुनाव लड़ रहे हैं. उम्मीदवार कांग्रेस के विन्सेन्ट एच पाला, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) जेमिनो मावथो, बीजेपी के सैनबोर शूली और निर्दलीय टी.एच.एस. बोनी, सैमुअल हशाह और रोमियो फीरा रानी मैदान में है. तीन अन्य उम्मीदवार तुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उम्मीदवार सत्ताधारी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अगाथा संगमा, कांग्रेस के मुकुल संगमा और भाजपा के रिकमैन मैदान में है.

Bihar Lok Sabha Election Results 2019: बिहार लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की हार जीत की लाइव लिस्ट, बीजेपी जेडीयू एलजेपी, आरजेडी कांग्रेस आरएलएसपी हम वीआईपी महागठबंधन में कौन आगे-पीछे

West Bengal Lok Sabha Election Results 2019: पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की हार जीत की लाइव लिस्ट, बीजेपी, कांग्रेस टीएमसी, सीपीआई, सीपीएम में कौन आगे-पीछे

Tags

Advertisement