मेघालय चुनावः BJP का दावा- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहनी 63 हजार की जैकेट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मेघालय दौरे पर हैं. राहुल ने मंगलवार रात मेघालय की राजधानी शिलांग में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया. राहुल ने वहां गाना भी गाया. बीजेपी ने दावा किया कि कॉन्सर्ट में राहुल ने जो जैकेट पहनी थी उसकी कीमत 995 डॉलर (करीब 63 हजार रुपये) है. मेघालय बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रैंड 'बरबरी' जैकेट की कीमत वाली एक फोटो और दूसरी ओर राहुल गांधी द्वारा उसी जैकेट को पहने हुए एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
मेघालय चुनावः BJP का दावा- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहनी 63 हजार की जैकेट

Aanchal Pandey

  • January 31, 2018 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

शिलांगः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मेघालय दौरे पर हैं. मंगलवार रात राहुल गांधी ने शिलांग में आयोजित ‘सेलिब्रेशन ऑफ पीस’ नामक एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया और वहां गाना भी गाया. सब कुछ ठीक चल ही रहा था कि अचानक बीजेपी नेताओं की नजर राहुल की जैकेट पर पड़ गई और फिर बीजेपी की राज्य इकाई ने जैकेट के मुद्दे पर राहुल पर निशाना साधना शुरू कर दिया. दरअसल मेघालय बीजेपी ने जैकेट के बहाने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल ने इस कार्यक्रम में जो जैकेट पहनी थी, वह करीब 63 हजार रुपये की है.

मेघालय बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से राहुल की एक तस्वीर (जैकेट पहने हुए) पोस्ट की. इस पोस्ट में जैकेट की कीमत के बारे में बताते हुए एक और फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि यह जैकेट ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रैंड ‘बरबरी’ की है और इसकी कीमत 995 डॉलर (करीब 63 हजार रुपये) बताई गई है. इन तस्वीरों के साथ ट्वीट में लिखा है कि राहुल की सूट-बूट की मेघालय सरकार भ्रष्टाचार की आदी है. हमसे जवाब मांगने की बजाय राज्य की कांग्रेस सरकार को अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार मेघालय को लगातार अच्छे पैकेज दे रही है मगर राज्य सरकार इसका ठीक तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रही है.

बताते चलें कि आगामी दिनों में मेघालय में विधानसभा चुनाव है और राहुल गांधी के इस मेघालय दौरे को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. मंगलवार रात हुए इस म्यूजिकल कॉन्सर्ट में राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर मशहूर गाना ‘वी शैल ओवर कम’ भी गाया. म्यूजिकल नाइट का लुत्फ उठाने के लिए काफी संख्या में लोग इस कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. इस दौरान मेघालय के सीएम मुकुल संगमा, कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. गौरतलब है कि साल 2015 में पीएम मोदी ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान अपने नाम वाला सूट पहना था. जिसके बाद राहुल गांधी ने पीएम के इस सूट पर तंज कसते हुए केंद्र सरकार को ‘सूट-बूट’ वाली सरकार बताया था. बाद में इस सूट की नीलामी कर दी गई थी. यह सूट 4 करोड़ 31 लाख रुपये में गुजरात के एक कारोबारी ने खरीदा था.

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले, विदेशी कंपनियों के एजेंट हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

Tags

Advertisement