नई दिल्ली. पाकिस्तान में पत्रकारों के द्वारा कुलभूषण जाधव की मां-पत्नी से कथित तौर पर दुर्व्यवहार के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा के बाद लोकसभा में कुलभूषण जाधव मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान की इस नापाक हरकत ने बेअदबी की हदें पार कर दी हैं. उन्होंने कहा कि कुलभूषण जाधव की उनके परिवार से मुलाकात राजनयिक माध्यमों से तय कराई गई थी. सुषमा स्वराज द्वारा लोकसभा में बयान देने के दौरान सदन सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
इससे पहले राज्यसभा में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा जाधव की मां-पत्नी से बदसलूकी को एक प्रोपगेंडा करार दिया है. राज्यसभा में जाधव के मुद्दे पर बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि ना सिर्फ जाधव की पत्नी बल्कि उनके मां का भी मंगलसूत्र, चूड़िया और बिंदी उतरवाई गईं. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को जूतों में चिप मिला तो मीडिया के सामने उसी समय क्यों नहीं दिखाया, हमें शक है कि पाकिस्तान जूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है. पाकिस्तान द्वारा लगाई गई पाबंदियों को लेकर आज यहां उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पाकिस्तान की निंदा की.
सुषमा स्वराज इसी मुद्दे पर 12 बजे लोकसभा में बोलेंगी. बुधवार को ये मुद्दा लोकसभा में भी उठा था. पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से मुलाकात तो करा दी, लेकिन पति के जिंदा होते हुए पत्नी के माथे की बिंदी और गले का मंगलसूत्र उतरवा दिया. जिससे जाधव की मां और पत्नी आहत हैं.
भारत की ओर से पाकिस्तान के असंवेदनशील रवैये की निंदा किए जाने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. पाकिस्तान के रवैये पर नाराजगी जताते हुए सरकार ने कहा था कि उसने कुलभूषण पर लगाए अपने बेहूदा आरोपों को छिपाने के लिए ऐसा किया है. बुधवार को लोकसभा के सदस्यों ने पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ किए गए बुरे व्यवहार को लेकर सार्वजनिक रुप से निंदा की गई.
बता दें कि नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव कथित तौर पर जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. जहां उनसे मिलने उनकी मां और पत्नी गई थीं. लोकसभा में मौजूद सुषमा स्वराज ने कहा कि वह इस मुद्दे पर गुरुवार को बयान देंगी. हालांकि मुलाक़ात के दौरान पाकिस्तान के सलूक पर सवाल उठाते हुए और नाराज़गी जताते हुए विदेश मंत्रालय पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुका है.
बता दें कि पाकिस्तान ने दुनिया को दिखाने के लिए कुलभूषण की मां और पत्नी को विदेश मंत्रालय में बुलाया था, लेकिन हकीकत में वह विदेश मंत्रालय की इमारत नहीं थी बल्कि एक शिपिंग कंटेनर था. सूत्रों के मुताबिक इसे एक दिन पहले ही विदेश मंत्रालय के बाहर रखा गया था.
पाकिस्तान का एक और झूठा आरोप, कहा- कुलभूषण की पत्नी की जूतियों में जासूसी उपकरण लगा था
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…