नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम आने के बाद चौतरफा घिरे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत से सबूत मांगा है. साथ ही कहा है कि अगर भारत सबूत सौंपता है तो हम दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. इमरान खान के इस बयान के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार की शाम विदेश मंत्रालय के तरह से इस मसले पर बयान दिया गया, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान कहता है कि वह आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित है, लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद का जनक है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इमरान खान ने पीएम बनने के बाद नया पाकिस्तान बनाने की बात कही थी, लेकिन वह हाफिज सईद जैसे आतंकियों के साथ मंच शेयर करते दिखते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवाद के मसले पर बातचीत करने की बात कही है, हमारा भी मानना है कि आतंकवाद पर द्विपक्षीय बातचीत होनी चाहिए, लेकिन उससे पहले आतंक और हिंसा मुक्त माहौल बने. आतंक के साथ-साथ शांति की बात नहीं हो सकती.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पठानकोट में हुए आतंकी हमले में भी पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का नाम आया था, भारत ने पाकिस्तान को इससे जुड़े सबूत सौंपे, लेकिन इस दिशा में दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पाकिस्तान अक्सर ऐसे दावे करता है कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, लेकिन ये कोरे दावे साबित होते हैं. रवीश कुमार ने कहा कि पाक पीएम ने जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने की बात को इग्नोर कर दिया, जो कि उनके लिए पर्याप्त सबूत है.
मंगलवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाक पीएम के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि पाकिस्तान के
खिलाफ कैसे कार्रवाई होगी, इसके बारे में बताना अनुचित नहीं है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही बता चुके हैं कि सेना को जब सही लगे, वह जवाबी कार्रवाई करे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…