MEA On Pulwama Attack And Imran Khan: पुलवामा आतंकी हमले से जुड़े सबूत पेश करने की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मांग पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा कि नया पाकिस्तान बनाने वाले हाफिज सईद के साथ मंच शेयर करते हैं. मंत्रालय ने ये भी कहा कि दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद का जनक है.
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम आने के बाद चौतरफा घिरे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत से सबूत मांगा है. साथ ही कहा है कि अगर भारत सबूत सौंपता है तो हम दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. इमरान खान के इस बयान के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार की शाम विदेश मंत्रालय के तरह से इस मसले पर बयान दिया गया, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान कहता है कि वह आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित है, लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद का जनक है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इमरान खान ने पीएम बनने के बाद नया पाकिस्तान बनाने की बात कही थी, लेकिन वह हाफिज सईद जैसे आतंकियों के साथ मंच शेयर करते दिखते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवाद के मसले पर बातचीत करने की बात कही है, हमारा भी मानना है कि आतंकवाद पर द्विपक्षीय बातचीत होनी चाहिए, लेकिन उससे पहले आतंक और हिंसा मुक्त माहौल बने. आतंक के साथ-साथ शांति की बात नहीं हो सकती.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पठानकोट में हुए आतंकी हमले में भी पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का नाम आया था, भारत ने पाकिस्तान को इससे जुड़े सबूत सौंपे, लेकिन इस दिशा में दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पाकिस्तान अक्सर ऐसे दावे करता है कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, लेकिन ये कोरे दावे साबित होते हैं. रवीश कुमार ने कहा कि पाक पीएम ने जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने की बात को इग्नोर कर दिया, जो कि उनके लिए पर्याप्त सबूत है.
मंगलवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाक पीएम के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि पाकिस्तान के
खिलाफ कैसे कार्रवाई होगी, इसके बारे में बताना अनुचित नहीं है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही बता चुके हैं कि सेना को जब सही लगे, वह जवाबी कार्रवाई करे.
Defence Minister Nirmala Sitharaman on Pakistan PM Imran Khan's statement: I would not want to say how our Govt is going to respond to this as no word is sufficient enough to assuage the anger and disappointment of every person of the country. #PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/ww6l1AGCVn
— ANI (@ANI) February 19, 2019
Defence Minister Nirmala Sitharaman: Since the Mumbai attack not just this government but earlier government too sent dossiers after dossiers and evidence. What action has Pakistan taken on them? pic.twitter.com/7jZ8rOiO9A
— ANI (@ANI) February 19, 2019
Defence Minister Nirmala Sitharaman on morale of Defence forces: The morale is not affected at all, they are absolutely ready to do their job. The response the people of India have shown, has brought greater motivation to them. pic.twitter.com/G5iK4E1PPH
— ANI (@ANI) February 19, 2019
MEA: Likewise, on the terror attack in Pathankot, there has been no progress. Promises of “guaranteed action” ring hollow given the track record of Pak. In this “Naya Pakistan”, Ministers publicly share platforms with terrorists like Hafiz Saeed who have been proscribed by UN.
— ANI (@ANI) February 19, 2019
#WATCH MEA Spokesperson Raveesh Kumar reacts to Pakistan PM's statement on #PulwamaTerrorAttack, says 'In this “Naya Pakistan”, Ministers publicly share platforms with terrorists like Hafiz Saeed who have been proscribed by United Nations' pic.twitter.com/FjvQgQ9Z0u
— ANI (@ANI) February 19, 2019
MEA: Pakistan’s Prime Minister has called for dialogue and expressed his readiness to talk about terrorism. India has repeatedly stated that it is ready to engage in a comprehensive bilateral dialogue in an atmosphere free from terror and violence.
— ANI (@ANI) February 19, 2019