एमसीडी मर्जर बिल: नई दिल्ली. एमसीडी मर्जर बिल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला किया है. मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के तीनों नगर निगमों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. अमित शाह ने […]
नई दिल्ली. एमसीडी मर्जर बिल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला किया है. मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के तीनों नगर निगमों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. अमित शाह ने कहा कि एमसीडी पर वास्तविकता सदन में रखी जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ये एक तथ्य है कि इस तरह के व्यवहार के चलते बीते 10 सालों में 200 से ज्यादा हड़तालें हुई है.
अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के सौतेले व्यवहार के कारण दिल्ली के तीनों निगम ठीक से काम नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि ‘आप’ के सौतेले व्यवहार के चलते ही यहाँ हड़तालों की संख्या बढ़ी है.
अमित शाह ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा कि, ‘तीनों नगर निगमों के साथ सौतेले मां जैसा व्यवहार हुआ है, स्वाभाविक है कि ऐसे में विपक्षी सदस्य विरोध करें.’ शाह ने कहा कि अगर राजनीतिक उद्देश्य से सरकारें निगम निकायों के साथ सौतेला व्यवहार करेंगी तो पंचायती राज और नगर निकाय व्यवस्था सुचारु रूप से चल नहीं पाएगी. अमित शाह ने भाजपा का उदाहरण देते हुए कहा कि कई राज्यों में भाजपा की भी सरकारें हैं, लेकिन कहीं भी ऐसा व्यवहार नहीं देखा गया और न ही ऐसा व्यवहार किया गया. नगर निगमों में वेतन और अन्य मुद्दों को लेकर पिछले दस सालों में ढाई सौ से ज्यादा हड़ताल हुई. विपक्षी सदस्यों में खासकर आम आदमी पार्टी के सांसदों की टोकाटाकी पर शाह ने कहा कि सभी को आलोचना का हक होता है.
गृह मंत्री ने तीनों निगमों के एकीकरण पर बल देते हुए कहा कि तीनों निगम अच्छे से काम करें इसके लिए समानता लाना जरूरी है. यह तभी होगा जब तीनों नियमों का एकीकरण किया जाए, इसके बाद शाह ने पार्टियों को राजनीति से ऊपर उठकर इस मुद्दे पर चर्चा करे.