Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम में ‘राम’ जोड़ने पर भड़कीं मायावती, कहा- दलित वोट के लिए बीजेपी का नाटक

डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम में ‘राम’ जोड़ने पर भड़कीं मायावती, कहा- दलित वोट के लिए बीजेपी का नाटक

उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी दस्तावेजों में डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम में उनके पिताजी का नाम रामजी जोड़ने का निर्णय किया है. इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने इसे सस्ती लोकप्रियता के लिए बीजेपी का नाटक करार दिया है. मायावती ने इसे दलित वोटरों को लुभाने की कोशिश बताया है.

Advertisement
मायावती, बीजेपी, दलित के घर खाना, बीजेपी नेता
  • March 29, 2018 10:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा राज्य के राजकीय अभिलेखों में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम में ‘रामजी’ जोड़ने को लेकर बीएसपी चीफ मायावती ने नाराजगी जताई है. मायावती ने बीजेपी पर डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि बीजेपी वोटों के लिए बाबा साहब के नाम पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब दलितों की चिंता करते थे जबकि बीजेपी उनके नाम पर नाटक कर रही है.

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि बाबा साहब खुद अपना नाम बीआर आंबेडकर लिखते थे. उन्होंने सवाल उछाला कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी पूरा लिखा जाता है? बीजेपी पर बरसते हुए मायावती ने आरोप लगाया कि सस्ती लोकप्रियता के लिए उनके नाम में बदलाव किया जा रहा है जबकि उन्हें मानने वाले लोगों पर अत्याचार किए जाते हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम बदलकर डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर करने का निर्णय लिया है. उनके नाम में ‘रामजी’ उनके पिता का नाम जोड़ा गया है. संविधान के पन्ने में बाबासाहब का डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर के नाम से हस्ताक्षर शामिल है. इसी को आधार बनाकर योगी सरकार ने यह फैसला लिया है. इस बारे में बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा के निदेशक डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया था कि इस कैंपेन को राज्यपाल राम नाईक ने दिसंबर 2017 में शुरू किया था. यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और महासभा को पत्र लिखकर आंबेडकर के नाम का सही उच्चारण और सही नाम लिखने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया था. 

योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा आदेश, डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम में जुड़ेगा रामजी 

भीमा कोरेगांव हिंसा: संभाजी भिड़े की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुंबई में दलितों के यलगार मोर्चे को नहीं मिली इजाजत

Tags

Advertisement