लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर बहस छिड़ गई है. पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद को पिछड़ी जाति का बताया. उसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर आरोप लगाए कि वे उनकी जाति पर सवाल खड़े करते हैं. अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आरोप बेबुनियाद हैं और अखिलेश यादव और वे उन्हें अगड़ी जाति यानि अपर कास्ट का मानते हैं. उन्होंने कभी उन्हें नीच नहीं माना है. मीडिया को संबोधित करते हुए मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी पर राजनीतिक फायदे के लिए अपनी जाति को ओबीसी वर्ग में डालने का आरोप भी लगाया.
बसपा चीफ ने बताया कि चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट पाने के लिए खुद को पिछड़ी जाति का बता रहे हैं. प्रधानमंत्री पहले अगड़ी जाति से आते थे, लेकिन राजनीतिक फायदा उठाने के लिए उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल कर लिया. साथ ही मायावती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनपर जो आरोप लगा रहे हैं वे बेबुनियाद हैं. उन्होंने (मायावती और अखिलेश) ने कभी पीएम मोदी को नीच नहीं कहा. बल्कि वे उन्हें हमेशा अगड़ी जाति का मानते आए हैं.
दरअसल पीएम मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के कन्नोज में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि वे अखिलेश, मायावती और कांग्रेस को धन्यवाद कहना चाहते हैं कि उन्होंने मेरी जाति की याद दिला दी. पीएम ने बताया कि अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं. मेरी जाति बहुत छोटी है. मेरी जाति के मेरे गांव में बस दो-तीन घर ही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के लिए पिछड़ी जाति राजनीति का विषय हो सकता है, लेकिन मैं इसे देश सेवा का अवसर मानता हूं.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोढ़ घांची समुदाय से आते हैं. इस जाति को गुजरात समेत अन्य राज्यों में अन्य पिछड़ा वर्ग का दर्जा मिला हुआ है. चुनावी माहौल में पीएम मोदी की जाति को लेकर सवाल उठा था. प्रधानमंत्री खुद को पिछड़ी जाति का बताते आए हैं लेकिन विपक्ष उनपर राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगाता रहा है.
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…