Mayawati Attacks Congress: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. मंगलवार को लगातार दो ट्वीट कर बसपा सुप्रीमो ने न सिर्फ मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया, बल्कि ये भी कहा कि मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबरदस्ती बैठा दिया है, लेकिन बीएसपी अपने चुनाव चिह्न पर ही लड़कर इसका जवाब देगी और अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सपा-बसपा और निर्दलीय विधायकों के बल पर सरकार बनाई है ऐसे में दो बीएसपी विधायकों के समर्थन वापस लेने पर मध्य प्रदेश की कांग्रेस नीत कमलनाथ सरकार मुश्किल में पड़ सकती है.
नई दिल्ली. Mayawati Attacks Congress: मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन में सबकुछ ठी नहीं चल रहा है और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर एक बार और निशाना साधते हुए समर्थन वापस लेने तक की धमकी दी है. बसपा चीफ मायावती ने मंगलवाप सुबह ट्वीट कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा- सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं. मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबरदस्ती बैठा दिया है, लेकिन बीएसपी अपने चुनाव चिह्न पर ही लड़कर इसका जवाब देगी और अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी.
सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं। एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया है किन्तु बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी व अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी।
— Mayawati (@Mayawati) April 30, 2019
मायावती ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि बीजेपी भले ही जीत जाए लेकिन बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए, यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी, संकीर्ण व दोगले चरित्र को दर्शाता है. इसलिए लोगों का यह मानना सही है कि बीजेपी को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है. लोग सावधान रहें.
साथ ही, यूपी में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि बीजेपी भले ही जीत जाए किन्तु बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए, यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी, संकीर्ण व दोगले चरित्र को दर्शाता है। अतः लोगों का यह मानना सही है कि बीजेपी को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है। लोग सावधान रहें।
— Mayawati (@Mayawati) April 30, 2019
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 में भले कांग्रेस और बसपा के बीच गठबंधन नहीं हुआ है, लेकिन पिछले साल मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस जब खुद के बल पर सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुई तो प्रदेश में उसे समाजवादी पार्टी, बसपा और निर्दलीय विधायकों का साथ मिला.
नवंबर 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के नतीजों में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 114 सीटें मिली थीं. वहीं बीजेपी ने 109 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को सपा के एक, बसपा के 2 और 4 निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला था और फिर कमलनाथे के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी.
यहां बता दूं कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने के बाद से मायावती लगातार कांग्रेस पर हमलावर रही हैं और उन्होंने कई मौकों पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि एमपी की कमलनाथ सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है और यह पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी सरकार की तरह ही व्यवहार कर रही है. मायावती ने कहा कि कांग्रेस नीत नई सरकार भी लोगों का शोषण ही कर रही है.