नई दिल्ली: एक देश, एक चुनाव को लेकर बुधवार को दूसरी बैठक जोधपुर हॉस्टल में हुई, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गुलाम नबी आजाद और लॉ कमीशन के चैयरमैन ऋतु राज अवस्थी भी मौजूद रहे. एक देश, एक चुनाव(One Nation One Election) के लिए संविधान में क्या – क्या बदलाव करने होंगे इसको लेकर चर्चा की गयी.
बता दें कि इस बैठक में विधि आयोग ने आने वाले समय के लिए रोडमैप भी शेयर किया। इससे पूर्व 23 सितंबर की बैठक में कमेटी ने कई मुद्दों पर राजनितिक दलों की आपत्तियों के साथ उसके सुझाव और विचारों को सुना था। साथ ही इस दौरान एक देश, एक चुनाव को लेकर संविधान संशोधन और इसके पारित होने वाले विधेयकों पर चर्चा भी की गयी।
नई व्यवस्थाओं के लिए करना होगा संविधान संशोधन
एक देश, एक चुनाव(One Nation One Election) के बाद निर्वाचन आयोग की गतिविधियां और कार्यवाही के साथ आवश्यक बुनियादी इंतजाम और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. लॉ कमीशन के चैयरमैन ऋतु राज अवस्थी ने कहा कि देश में लोकसभा और विधानसभाओं, निकायों और पंचायत तक के चुनाव को एक साथ करने के लिए सरकार को विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनानी होगी। सरकार को संविधान में कई बदलाव करने होंगे।
यह भी पढ़ें– Congress: कालीचरण सराफ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले रोने धोने से काम नहींं चलेगा
पूर्व राष्ट्रपति बने चैयरमेन
बता दें इस कमेटी में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चैयरमेन बनाया गया है. इसके अलावा इस कमेटी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी के अलावा 15वें वित्त आयोग के पूर्व चेयरमैन एनके सिंह, सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे, लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ सुभाष कश्यप के साथ ही पूर्व चीफ विजिलेंस कमिश्नर संजय कोठारी को शामिल किया गया है.