नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. दिल्ली में युवा क्रांति यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने रक्षा डील को बदलते समय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से भी नहीं पूछा था. राहुल के आरोप पर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पलटवार किया है. उन्होंने एक पत्र के जरिए कहा कि उन्हें काफी निराशा हुई है कि राहुल गांधी ने उस मुलाकात को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया. अपने पत्र में मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि राहुल गांघी ने उनके साथ महज 5 मिनट का वक्त बिताया था, और इस मुलाकात के दौरान हमारी राफेल को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मुलाकात पणजी में सीएम दफ्तर में हुई थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल रांधी कैंसर से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री से उनका हाल- चाल जानने वहां पहुंचे थे.
अपनी उसी मुलाकात का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आज के संबोधन में उसका जिक्र किया. जिसका जवाब मनोहर पर्रिकर ने अपनी चिट्ठी में दिया है. 2 पन्नों के अपने पत्र में गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने लिखा है कि राहुल गांधी उनसे उनकी बीमारी का हाल- चाल जानने भर पहुंचे थे. राफेल के मुद्दे पर उनके बीच कोई बात- चीत हुई ही नहीं थी. कैंसर की बीमारी से लड़ रहे सीएम पर्रिकर सक्रिय हैं और सरकारी कामकाज में हिस्सा भी ले रहे हैं.
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…
नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी भारी अंतर…
देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा, मैं आधुनिक युग का अभिमन्यु हूं,…
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर हो…
महाराष्ट्र के इस चौंकाने वाले चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा झटका ठाकरे परिवार को लगा…