पणजीः बीजेपी नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार हो गया है. इस दौरान उनके परिवार, भाजपा के छोटे- बड़े नेता समेत हजारों लोग एसएजी ग्राउंड पर मौजूद रहे. रविवार देर शाम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया था. वे पिछले काफी समय से अग्नशाय कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. आखिरी समय में भी उनमें इतना जोश था कि नाक में नली लगाकर उन्होंने विधानसभा में बजट भी पेश किया.
सादगी की पहचान रखने वाले मनोहर पर्रिकर 4 बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे हैं. साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद उन्हें दिल्ली बुलाकर रक्षा मंत्री का पद सौंप दिया गया. हालांकि 2017 में उन्होंने वापस गोवा पहुंचकर सीएम की कमान संभाल ली.
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सोमवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय रखा गया. कुछ समय बाद उन्हें कला अकादमी ले जाया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
सोमवार सुबह से ही गोवा स्थित मनोहर पर्रिकर के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का तांता लगना शुरू हो गया है. मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा पहुंच रहे हैंं. इससे पहले रविवार शाम पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने मनोहर पर्रिकर के निधन परप शोक जताया और इसे अपूरणीय क्षति बताया.
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…
: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग…
बीएमसी चुनाव में मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस पर पार्टी ने…
चीन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड की…