Manohar Parrikar Funeral: राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर, नम आंखों से लोगों ने दी आखिरी विदाई

Manohar Parrikar Funeral Live Updates: गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का एसएजी ग्राउंड पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. नम आखों के साथ लोगों ने अपने नेता को आखिरी विदाई दी. रविवार शाम कैंसर से पीड़ित मनोहर पर्रिकर ने अस्पताल में अंतिम सांस ली. सोमवार सुबह मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर सुबह 9:30 से 10:30 तक पणजी स्थित बीजेपी दफ्तर में रखा गया, जिसके बाद शाम 4 बजे तक पणजी स्थित कला अकादमी में पहुंचकर लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सभी बड़े-छोटे पार्टी नेता मौजूद रहे.

Advertisement
Manohar Parrikar Funeral: राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर, नम आंखों से लोगों ने दी आखिरी विदाई

Aanchal Pandey

  • March 18, 2019 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पणजीः बीजेपी नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार हो गया है. इस दौरान उनके परिवार, भाजपा के छोटे- बड़े नेता समेत हजारों लोग एसएजी ग्राउंड पर मौजूद रहे. रविवार देर शाम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया था. वे पिछले काफी समय से अग्नशाय कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. आखिरी समय में भी उनमें इतना जोश था कि नाक में नली लगाकर उन्होंने विधानसभा में बजट भी पेश किया.

सादगी की पहचान रखने वाले मनोहर पर्रिकर 4 बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे हैं. साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद उन्हें दिल्ली बुलाकर रक्षा मंत्री का पद सौंप दिया गया. हालांकि 2017 में उन्होंने वापस गोवा पहुंचकर सीएम की कमान संभाल ली.

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सोमवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय रखा गया. कुछ समय बाद उन्हें कला अकादमी ले जाया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

सोमवार सुबह से ही गोवा स्थित मनोहर पर्रिकर के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का तांता लगना शुरू हो गया है. मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा पहुंच रहे हैंं. इससे पहले रविवार शाम पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने मनोहर पर्रिकर के निधन परप शोक जताया और इसे अपूरणीय क्षति बताया.

Tags

Advertisement