नई दिल्ली. शराब घोटाले के आरोप में आज सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से पूछताछ की. करीब 9 घंटे तक सिसोदिया से सवाल-जवाब किए गए, जिसके बाद अब वो सीबीआई दफ्तर से बाहर निकल गए हैं. वहीं, पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है. इसके साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि वो ऑपरेशन लोटस के जाल में नहीं फंसने वाले हैं.
इस समय राजधानी दिल्ली में सोमवार को शराब घोटाले पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है, दरअसल, यहाँ शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ‘गिरफ्तार’ बता दिया. वहीं, गुजरात के ऊंझा में एक जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया की तारीफ करते हुए कहा कि गुजरात में उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने की कोशिश की जा रही है.
इस संबंध में गुजरात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मनीष सिसोदिया हमारे शिक्षा मंत्री हैं, उन्होंने सारे स्कूल बनवाएं हैं, शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. कुछ दिन पहले ही वह गुजरात आए थे उन्होंने कहा कि गुजरात में हमारी सरकार बनी तो यहां भी गांव-गांव स्कूल बनवाए जाएंगे. अभी उन्हें गुजरात आना था, लेकिन आज इन लोगों ने मनीष सिसोदिया को गलत केस में गिरफ्तार कर लिया, ये लोग नहीं चाहते कि सिसोदिया गुजरात में प्रचार करें, 8 दिसंबर तक वो सिसोदिया को जेल में रखेंगे लेकिन जैसे ही गुजरात में सरकार बनेगी, जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे.”
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…