नई दिल्ली. शराब घोटाले के आरोप में आज सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से पूछताछ की. करीब 9 घंटे तक सिसोदिया से सवाल-जवाब किए गए, जिसके बाद अब वो सीबीआई दफ्तर से बाहर निकल गए हैं. वहीं, पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है. इसके साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि वो ऑपरेशन लोटस के जाल में नहीं फंसने वाले हैं.
इस समय राजधानी दिल्ली में सोमवार को शराब घोटाले पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है, दरअसल, यहाँ शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ‘गिरफ्तार’ बता दिया. वहीं, गुजरात के ऊंझा में एक जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया की तारीफ करते हुए कहा कि गुजरात में उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने की कोशिश की जा रही है.
इस संबंध में गुजरात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मनीष सिसोदिया हमारे शिक्षा मंत्री हैं, उन्होंने सारे स्कूल बनवाएं हैं, शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. कुछ दिन पहले ही वह गुजरात आए थे उन्होंने कहा कि गुजरात में हमारी सरकार बनी तो यहां भी गांव-गांव स्कूल बनवाए जाएंगे. अभी उन्हें गुजरात आना था, लेकिन आज इन लोगों ने मनीष सिसोदिया को गलत केस में गिरफ्तार कर लिया, ये लोग नहीं चाहते कि सिसोदिया गुजरात में प्रचार करें, 8 दिसंबर तक वो सिसोदिया को जेल में रखेंगे लेकिन जैसे ही गुजरात में सरकार बनेगी, जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे.”
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…