गांधीनगर, गुजरात में आम आदमी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमलावर है और पार्टी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को भावनगर में युवाओं के साथ शिक्षा और रोजगार विषय पर […]
गांधीनगर, गुजरात में आम आदमी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमलावर है और पार्टी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को भावनगर में युवाओं के साथ शिक्षा और रोजगार विषय पर संवाद किया, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी गर्दन इमानदारी की है, ये इतनी आसानी से किसी के शिकंजे में नहीं फंसने वाली है. युवाओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 12 लाख युवाओं को रोजगार मिला है. अब दिल्ली में पर्चे आउट नहीं होते, गुजरात में भी अब इसी गति में विकास होने वाला है.
आप नेता सिसोदिया ने कहा कि गुजरात के सरकारी स्कूल और कॉलेजों की हालत इस समय बहुत खराब है, इसमें सुधार की जरूरत है. यही स्थिति पहले दिल्ली में भी थी, लेकिन वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद परिस्थितियां काफी बदली हैं और अब गुजरात भी परिवर्तन की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया है, गुजरात में भी युवाओं के लिए खूब नौकरियां हैं, लेकिन यहां नौकरी देने वाले ही नहीं. यहां युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है लेकिन अब गुजरात का कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा.
उन्होंने बताया कि साल 2015 में जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने तो दिल्ली में भी ऐसे ही हालात थे. पता चला कि 2007 से यहां रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती ही नहीं हुई है, इसलिए सभी विभागों में खूब वेकेंसी निकली और नई भर्ती की गई. अब गुजरात में भी यही हाल है यहाँ इन वेकेंसी को भरने के लिए ना तो कोई बात करने वाला है और ना ही सुनने वाला. इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब तक करीब दस लाख युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिली है. वहीं करीब दो लाख युवाओं को सरकारी विभागों में समायोजित किया गया है, मनीष सिसोदिया ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि यही दुख तो गुजरात के लोगों की भी है. इसलिए अब पुराने मायाजाल से बाहर आना होगा क्योंकि काम आम आदमी पार्टी ही कर सकती है.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न