Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सिसोदिया का बड़ा दावा- ‘मेरे पास भाजपा के ऑफर की रिकॉर्डिंग, समय आने पर दिखाऊंगा’

सिसोदिया का बड़ा दावा- ‘मेरे पास भाजपा के ऑफर की रिकॉर्डिंग, समय आने पर दिखाऊंगा’

नई दिल्ली, दिल्ली में शराब घोटाले में फंसे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी तोड़ने का भाजपा की तरफ ऑफर दिया गया था और उन्हें पार्टी मुख्यमंत्री भी बनाना चाहती थी. सिसोदिया ने बताया कि उनसे कहा गया था कि अगर पार्टी तोड़ दी गई तो उनके ऊपर […]

Advertisement
सिसोदिया का बड़ा दावा- ‘मेरे पास भाजपा के ऑफर की रिकॉर्डिंग, समय आने पर दिखाऊंगा’
  • August 22, 2022 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में शराब घोटाले में फंसे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी तोड़ने का भाजपा की तरफ ऑफर दिया गया था और उन्हें पार्टी मुख्यमंत्री भी बनाना चाहती थी. सिसोदिया ने बताया कि उनसे कहा गया था कि अगर पार्टी तोड़ दी गई तो उनके ऊपर लगे केस वापस हो जाएंगे. इसी कड़ी में अब उपख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक और दावा किया है.
सिसोदिया ने कहा कि उनके पास भाजपा द्वारा दिए गए ऑफर की कॉल रिकॉर्डिंग भी है, जिसे वो समय आने पर जारी करेंगे.

BJP ने दिया सीएम बनाने का ऑफर

सिसोदिया से जब उनके दावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मेरे लिए भी ये बहुत शॉकिंग था, भाजपा द्वारा भेजे गए मैसेज के दो पार्ट थे कि, एक में तो कहा गया था कि आपके खिलाफ जितने ईडी, सीबीआई के केस चल रहे हैं, इन्हें खत्म कर दिया जाएगा. दूसरा ये था कि आम आदमी पार्टी तोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाइए, तो हम आपको मुख्यमंत्री बना देंगे क्योंकि हमारे पास कोई सीएम कैंडिडेट नहीं है. इसपर मैंने कहा कि ये जितने केस चल रहे हैं, इनकी सच्चाई तो मैं जानता हूँ, क्योंकि मैं ईमानदार आदमी हूं. मैं केजरीवाल की टीम में इसलिए हूं कि कट्टर ईमानदार हूँ, मुझे पता है इन फर्जी केसों में कोई दम नहीं है, आप इनसे धमकी तो नहीं दे सकते है. रही बात सीएम बनाने की तो मेरा सपना सीएम बनना नहीं है, मैं यहां राजनीति में सीएम बनने का ख्वाब लेकर नहीं आया था, मेरा ख्वाब तो दिल्ली के हर बच्चे को शानदार शिक्षा देना है और अब मैं चाहता हूं कि पूरे देश के बच्चों को शानदार शिक्षा मिलेगा. और यह केजरीवाल ही कर सकते हैं क्योंकि वही मेरे राजनीतिक गुरु हैं.”

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement