October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मैनपुरी में डिंपल के सामने दो बड़ी चुनौतियां, क्या उम्मीदों पर खरी उतर पाएंगी डिंपल ?
मैनपुरी में डिंपल के सामने दो बड़ी चुनौतियां, क्या उम्मीदों पर खरी उतर पाएंगी डिंपल ?

मैनपुरी में डिंपल के सामने दो बड़ी चुनौतियां, क्या उम्मीदों पर खरी उतर पाएंगी डिंपल ?

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : November 18, 2022, 6:30 pm IST
  • Google News

मैनपुरी. मुलायम सिंह यादव के निधन से मैनपुरी सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा की ओर से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में उतरी है तो वहीं भाजपा से रघुराज शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर तकरीबन तीन दशक से सपा का ही कब्ज़ा रहा है और यादव परिवार के लिए यह सीट लांचिग पैड रही है, सिर्फ मुलायम ही नहीं बल्कि उनके कुनबे की तीन पीढ़िया इस सीट से सांसद रह चुकी हैं. ऐसे में डिंपल यादव के सामने दो चुनौतियाँ हैं पहला तो इस सीट पर जीत हासिल कर मुलायम की राजनीतिक विरासत को बचाना और दूसरा अपने ससुर-देवर और भतीजे के जीत के रिकार्ड को भी तोड़ने का चैलेंज है?

मैनपुरी पर मुलायम कुनबे का कब्ज़ा

सपा के गठन के बाद पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव यहाँ से चुनाव मैदान में उतरे और फिर वो यहाँ से ही चार बार सांसद भी रहे. मुलायम सिंह ने इस दौरान जीत के कई रिकॉर्ड भी बनाए, इसके अलावा मुलायम के भतीजे धर्मेंद्र यादव और पोते तेज प्रताप यादव मैनपुरी सीट से जीते और फिर संसद पहुंचे, सैफई के यादव परिवार से तीन सदस्यों ने चुनाव लड़ा, लेकिन अब तक सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकार्ड मुलायम सिंह यादव के पास ही है.

मैनपुरी से यादव परिवार का रिकॉर्ड

मैनपुरी लोकसभा सीट पर सैफई परिवार के तीन सदस्य सांसद रह चुके हैं, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव और तेज प्रताप सिंह यादव सांसद रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकार्ड सिर्फ मुलायम सिंह यादव के ही नाम है, पहली बार नेताजी 1996 के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी सीट पर उतरे थे और भाजपा के उपेंद्र सिंह चौहान को 51,958 वोटों से मात देकर सांसद पहुंचे थे.

मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से चार बार सांसद रहे हैं, जिसमें साल 2014 के चुनाव में उन्होंने सबसे ज्यादा रिकॉर्ड से जीत हासिल की जबकि मैनपुरी सीट के साथ-साथ आजमगढ़ से भी उन्होंने चुनाव लड़ा था, साल 2014 के चुनाव में मैनपुरी सीट पर कुल 999427 वोट पड़े थे, जिसमें से मुलायम सिंह यादव को 595918 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के शत्रुघन्न चौहान को 231252 वोट मिले और बसपा की डॉ. संघमित्रा मौर्य को 142833 वोट मिले थे. इस तरह से मुलायम सिंह यादव ने 364666 वोटों से जीत हासिल की थी, जो कि मैनपुरी सीट पर सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड है, इस सीट पर इतने ज्यादा वोटों से अभी तक कोई और जीत हासिल नहीं कर पाया है. ऐसे में, डिंपल यादव के सामने बड़ी चुनौती है ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करना. अब देखना होगा कि डिंपल यादव ऐसा कर पाती हैं या नहीं.

 

महाराष्ट्र: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, राहुल के साथ किया कदमताल

No Money For Terror: सम्मेलन के दौरान Amit Shah ने कहा- ‘आतंकवाद को किसी भी धर्म, राष्ट्रीयता या समूह से नहीं जोड़ा जा सकता’

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन