Manipur Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के मतों की गिनती करी10 मिनट बाद शुरू होने वाली है. मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग रिजल्ट से ये पता चलेगा कि कौन हार रहा है, कौन जीत रहा है, कौन आगे है, कौन पीछे है और कौन विजेता बनकर संसद जा रहा है. मणिपुर की दो लोकसभा सीट बाहरी मणिपुर और भीतरी मणिपुर सीट पर सीपीआई, कांग्रेस, एनपीएफ, मणिपुर पीपल्स पार्टी, नेशनल पीपल्स पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के मतों की गिनती में अब कुछ ही समय रह गया है. मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग रिजल्ट से ये पता चलेगा कि कौन हार रहा है, कौन जीत रहा है, कौन आगे है, कौन पीछे है और कौन विजेता बनकर संसद जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 के मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो रही है और मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग रिजल्ट से ये पता चलेगा कि कौन हार रहा है, कौन जीत रहा है, कौन आगे है, कौन पीछे है और कौन विजेता बनकर संसद जा रहा है. मणिपुर में दो लोकसभा सीटें हैं, भीतरी मणिपुर और बाहरी मणिपुर. एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों ही सीटों पर भाजपा को जीत मिल सकती है. लेकिन नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने मणिपुर में एनडी सरकार के चुनाव के बाद समर्थन वापस लेने का फैसला लिया है.
मणिपुर की दोनों लोकसभा सीट पर पहले और दूसरे चरण में मतदान हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनाव में भीतरी मणिपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतगदान हुआ था. कांग्रेस ने भीतरी मणिपुर लोकसभा सीट ओइनम नाबाकिशोर सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा से डॉ राजकुमार रंजन सिंह मैदान में हैं. सीपीआई के टिकट पर मोइरंगथेम नारा सिंह ताल ठोक रहे हैं. तो वहीं नॉर्थ ईस्ट इंडिया डेवलप्मेंट पार्टी से आर के आनंद और मणिपुर पीपल्स पार्टी से ओइनम जुगिंदारो सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं मणिपुर बाहरी लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस सीट पर नेशनल कांग्रेस पार्टी से अंगम कारुंग कोम, कांग्रेस से के. जेम्स और भाजपा से हाउलिम शोखोपाओ मेट चुनावी मैदान में हैं. इनके अलावा नेशनल पीपल्स पार्टी के टिकट पर थंगामीलीन किपजेन, नागा पीपल्स फ्रंट से लोरहो पीफोज, नॉर्थ ईस्ट इंडिया डेवलप्मेंट पार्टी से असहांग कुमार और जनता दल युनाइटेड से लेईखान काइपू चुनाव लड़ रहे हैं.
बात अगर पिछले लोकसभा चुनावों की करें तो मणिपुर की भीतरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के डॉ ठोकोम मीन्या ने जीत दर्ज की थी और उन्हें 2,92,102 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर सीपीआई के प्रत्याशी मोरंगतेम नारा रहे थे. वहीं मणिपुर बाहरी लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. यहां पर कांग्रेस के थांगसो बैते ने नागा पीपल्स फ्रंट के उम्मीदवार सोसो लोरो को हराया था. मणिपुर लोकसभा सीट पर अब तक 15 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. मणिपुर की कुल आबादी करीब 30 लाख है.