Manipur Election Results LIVE: नई दिल्ली, मणिपुर विधानसभा चुनाव का परिणाम आज सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह अपनी विधानसभा हेनगांग से 17 हजार से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की है. वहीं भाजपा की बात करे तो सत्तधारी दल एक बार फिर से सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. भाजपा […]
नई दिल्ली, मणिपुर विधानसभा चुनाव का परिणाम आज सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह अपनी विधानसभा हेनगांग से 17 हजार से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की है. वहीं भाजपा की बात करे तो सत्तधारी दल एक बार फिर से सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. भाजपा बहुमत के आकंड़े को पार करते हुए 32 सीटों पर आगे चल रही है. दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है.
गौरतलब है कि 2017 के मणिपुर विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 60 सीटों में से कांग्रेस मे सबसे ज्यादा 28 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन 21 सीट जीतने वाली भाजपा ने छोटे दलों के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. जिसमें एनपीपी के पास चार विधायक और एनपीएफ के पास चार विधायक थे. एक- एक विधायक निर्दलीय, टीएमसी, लोजपा पार्टी के थे. इस विधानसभा चुनाव में मणिपुर बीजेपी की कमान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के हाथ में है, वहीं दूसरी तरफ ओमकार ईबोबी सिंह कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे है।
चुनाव परिणाम देखें | LIVE