Manipur Election Result: नई दिल्ली, मणिपुर विधानसभा का चुनाव परिणाम (Manipur Election Result) आ गया है. मौजूदा सत्ताधारी दल भाजपा 32 सीटों पर विजय हासिल करने के बाद बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में दुबारा काबिज होने जा रही है. पूर्वोत्तर के इस राज्य में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश […]
नई दिल्ली, मणिपुर विधानसभा का चुनाव परिणाम (Manipur Election Result) आ गया है. मौजूदा सत्ताधारी दल भाजपा 32 सीटों पर विजय हासिल करने के बाद बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में दुबारा काबिज होने जा रही है. पूर्वोत्तर के इस राज्य में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश का दिखाई दे रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राजधानी इंफाल में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर अपनी खुशी का इजहार करते हुए जमकर डांस किया.
#WATCH | Manipur CM N Biren Singh dances with other party leaders at the party office in Imphal, as they celebrate BJP's victory in #ManipurElections2022 pic.twitter.com/D1ogcOg4Ia
— ANI (@ANI) March 10, 2022
भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह ने मणिपुर की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन और सहयोग में ही संभव हो पाई है, इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यूपी, गोवा. उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री के मंत्र सबका साथ और सबका विकास की जीत है।
बता दे कि इस विधानसभा चुनाव (Manipur Election Result) में भारतीय जनता ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 32 सीटों पर जीत हासिल की. राज्य की मुख्य विपक्षी कांग्रेस इस चुनाव में महज 4 सीटों पर सिमट गई. 23 सीटों पर राज्य की दो छोटी पार्टियों एनपीपी और एनपीएफ के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई है।