गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद बीजेपी की ओर से काफी विरोध किया गया था. कांग्रेस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अय्यर की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. सस्पेंशन के बाद वे पहली बार कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे.
नई दिल्ली. गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी को नीच शब्द का इस्तेमाल कर कांग्रेस से निष्काषित किए गए वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में नजर आए. इस पर पत्रकारों ने कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने घुमा फिराकर अपने रोचक अंदाज में कहा, ‘शतरंज की बिसात बिछी हुई हो और प्यादा अपनी औकात भूल जाए तो कुचला जाता है. ये हमारे जनरल राहुल जी के ऊपर है. वो जो फैसला करेंगे वो हमारा फैसला है.’ नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं.
दरअसल, मणिशंकर अय्यर को पिछले साल गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने पर पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था. वे शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में नजर आए तो नवजोत सिंह सिद्धू को रास नहीं आया. मणिशंकर अय्यर के पार्टी मुख्यालय के चक्कर लगाने से कई सवाल उठ रहे थे कि क्या उनकी कांग्रेस में वापसी हो रही है. इसी बात को लेकर सिद्धू उग्र हो गए और प्यादे को कुचलने की बात कह डाली.
हालांकि इस मामले में कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि मणिशंकर अय्यर ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा से मिलने आए थे. इस मामले पर अय्यर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. मोतीलाल वोरा कांग्रेस कोषाध्यक्ष के अलावा पार्टी की अनुशासनात्मक कमिटी के सदस्य भी हैं. मणिशंकर अय्यर पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को आपत्तिजनक शब्द कहने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी. उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था. हालांकि उन्होंने अपने शब्दों के लिए माफी भी मांगी थी.
Shatranj ki bisaat bichhi ho aur pyaada apni aukaat bhool jaaye toh kuchla jaat hai. Ye hamare General Rahul Ji ke upar hai, wo jo faisla karenge wo hamara faisla hai: Navjot Singh Sidhu, Congress on Mani Shankar Aiyar seen at All India Congress Committee office in Delhi y'day pic.twitter.com/cKcpmaMIkq
— ANI (@ANI) February 24, 2018
मणिशंकर अय्यर ने कहा- भारत में मुझे जिनती नफरत मिली, उतना ही प्यार पाकिस्तान से मिला है