पैगंबर मोहम्मद विवाद : नूपुर शर्मा मामले में क्या बोलीं बंगाल सीएम ममता बनर्जी?

नई दिल्ली, पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर सियासत अभी भी शांत नहीं हुई है. अब इस विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां ममता बनर्जी ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है. क्या बोलीं […]

Advertisement
पैगंबर मोहम्मद विवाद : नूपुर शर्मा मामले में क्या बोलीं बंगाल सीएम ममता बनर्जी?

Riya Kumari

  • June 9, 2022 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर सियासत अभी भी शांत नहीं हुई है. अब इस विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां ममता बनर्जी ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है.

क्या बोलीं सीएम ममता बनर्जी?

नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर अब ममता बनर्जी ने अभी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां उन्होंने इस मामले में ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट में सीएम बनर्जी ने लिखा हैं, “मैं कुछ भाजपा नेताओं द्वारा हाल ही में दिए गए आपत्तिजनक बयानों की निंदा करती हूँ. इन बयानों से ना सिर्फ हिंसा फैली है बल्कि देश के ताने बाने को भी तोड़ा गया है. इससे शांति और सौहार्द को नुकसान पहुँचा है.” सीएम ममता ने आगे लिखा, उन भाजपा के नेताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि देश में एकता बनी रहे. साथ ही और लोगों को मानसिक पीड़ा का सामना ना करना पड़े.

अरब देशों ने भी जताई थी नाराजगी

बता दें कि टीवी पर बीजेपी प्रवक्ताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी से कई मुस्लिम देशों में नाराजगी है। इसे लेकर कई अरब देशों ने भारत के सामने आधिकारिक तौर पर अपना विरोध दर्ज कराया है। रविवार को कुवैत, कतर और ईरान ने भारतीय राजदूतों को तलब भी किया था। इन देशों ने भाजपा नेताओं की टिप्पणियों की निंदा करते हुए अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज की है।

क्या है विवाद?

बता दें कि एक टीवी चैनल की डिबेट में नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की। जिसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भड़क गए। तो वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद नुपूर शर्मा ने कहा था कि ये वीडियो एडिट किया गया है जिसे एक फैक्ट चेकर की ओर से रिलीज किया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों की धमकियां मिलने लगीं।अब भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और भाजपा से ही दिल्ली के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल पर एफआईआर भी दर्ज़ की जा चुकी है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement